06:30 am

स्पॉट: कैंट स्थित साई का मेजर ध्यान सिंह स्टेडियम। रैली के स्टेडियम के बाहर स्टार्टिंग प्वाइंट पर सैकड़ों बरेलियंस साइकिल पर कतारबद्ध थे। हर प्रतिभागी का चेहरा जोश से लबरेज नजर आया। बच्चे, महिलाएं, पुरुष सभी सेव एनवायरमेंट और हेल्थ फिटनेस का मैसेज देने के लिए तैयार नजर आ रहे थे।

06:40 am

रैली स्टार्टिंग प्वाइंट पर चीफ गेस्ट लघु उद्योग राज्य मंत्री भगवत सरन गंगवार,  गेस्ट ऑफ ऑनर ब्रिगेडियर अनिल शर्मा, स्पेशल गेस्ट डीएम अभिषेक प्रकाश फ्लैग ऑफ के लिए तैयार थे। ठीक 6:40 बजे भगवत सरन गंगवार ने फ्लैग ऑफ कर रैली का शुभारम्भ किया।  

06:55 am

स्पॉट: बिशप कोनराड स्कूल का फ्रंट गेट। कुछ दूरी पर स्पीड ब्रेकर से डिस्टर्ब होकर प्रतिभागी की साइकिल की चैन उतर गई। ठीक उसके पीछे आ रहे प्रतिभागी के साथ भी सेम प्रॉब्लम हुई.  चेन उतरने की हताशा चेहरे पर साफ नजर आई। बाकी प्रतिभागियों को आगे निकलते देख उन्होंने जल्दी-जल्दी अपनी साइकिल की चेन चढ़ाई और दोबारा रैली में शामिल हो गए।

07:16 am

स्पॉट: कैंट चौराहा। एक बच्चा दूसरी साइकिल की टक्कर से गिर पड़ता है। चौराहे पर तैनात ट्रैफिक पुलिस उसे संभालने के लिए आगे बढ़ता है। मगर वह खुद साइकिल संभाल कर खड़ा हो गया और आगे बढ़ गया।

07:30 am

जीपीओ से आगे चौराहे पर साइकिल की दुकान पर बाइकथॉन के प्रतिभागी साइकिल में हवा भरते नजर आए। जोश ऐसा कि छोटे बच्चे दुकान पर मौजूद बड़ों से साइकिल में हवा भरने की रिक्वेस्ट कर रहे थे।

 

07:45 am

संजय कम्यूनिटी हॉल के सामने वाली रोड। एक लड़की रैली के दौरान साइक्लिंग करते हुए थकान महसूस करने लगी। उसकी थकान को देखते हुए उसके साथियों ने साइक्लिंग करते हुए उसका हाथ थाम लिया और वह फिर से आगे बढऩे लगी।  

08:10 am

रैली की वापसी में स्टेडियम की तरफ बढ़ते हुए बरेलियंस। रैली समाप्ति के दौर में भी बरेलियंस का जोश कम नहीं था। रेजिडेंट्स टू व्हीलर्स पर बैठकर रैली में शामिल पार्टिसिपेंट्स की वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे थे। आम तौर पर सुबह इस वक्त ऑफिसेज जाने वालों की भीड़ चौराहा पर बनी रहती है। मगर संडे होने के बावजूद चौराहे पर भीड़ आम दिनों सरीखी देखी गई। ये भीड़ बाइकथॉन रैली देखने के लिए रोड की साइड में खड़े लोगों की थी। लोगों ने मोबाइल से पार्टिसिपेंट्स की फोटो भी ली।

बाइकथॉन के पार्टिसिपेंट़स की फोटो भी ली लोगों ने

थके पैर तो दोस्तों ने थामा हाथ

05:00 am

आसमान में तारे टिम-टिमा रहे थे। मगर सड़कों पर गुट बनाकर बच्चें मेजर ध्यान सिंह स्टेडियम की तरफ बढ़ रहे थे। बच्चों के साथ उनके पेरेंट्स टू व्हीलर पर उनके साथ नजर आए।

05:40am

स्टेडियम पर रैली में शामिल होने के लिए बरेलियंस का जमावड़ा बढऩे लगा। कुछ रेजिडेंट्स कारों में साइकिल रखकर रैली स्थल पर पहुंचे। साइकिल को कार से निकालकर अपने बच्चों को दी। बच्चों ने साइकिल्स पर स्टेडियम का राउंड लेना स्टार्ट किया।

बाइकथॉन में पार्टिसिपेट करके काफी अच्छा फील कर रहा हूं। मेरे कई फ्रेंड्स ने भी इस इवेंट में पार्टिसिपेट किया था इसलिए हम सभी ने बाइकथॉन में जमकर मस्ती की। ये इवेंट अगले साल फिर हुआ तो मैं अपने और ज्यादा फ्रेंड्स के साथ पार्टिसिपेट करुंगा।

-मयंक अग्रवाल, महानगर

इस इवेंट में पार्टिसिपेट करने मैं अपने फ्रेंड के साथ आया था। पर्सनल प्रॉब्लम के चलते मैंने काफी देर से इवेंट में पार्टिसिपेट किया। मुझे इस इवेंट में पार्टिसिपेट करके बहुत अच्छा लगा।

-यश सक्सेना, मढ़ीनाथ

बाइकथॉन के लिए मैं काफी एक्साइटेड था। मेरे पैरेंट्स को डाउट था कि मैं अर्ली मॉर्निंग उठकर इस इवेंट में कैसे पार्टिसिपेट करुंगा, लेकिन मुझे बाइकथॉन के लिए रेडी देखकर वो सरप्राइज हो गए। मुझे यहां आकर काफी अच्छा फील हुआ।

-ऋषभ गुप्ता, बिहारीपुर

आई नेक्स्ट के इस इवेंट के बारे में मैंने काफी पहले से सुन रखा था.  इवेंट में पार्टिसिपेट करके मुझे काफी अच्छा लगा। सभी फ्रेंडस के साथ साइक्लिंग का मजा ही कुछ और है ऐसे में जब पूरे बरेलियंस का साथ हो तो क्या कहने। इस तरह के इवेंट्स आई नेक्स्ट को आगे भी करवाते रहने चाहिए।

-शिवांगी, कैंट

बाइकथॉन ऑसम था। वैसे तो हमने अभी तक मुंबई और दिल्ली जैसे बड़े शहरों में ही मैराथन व हाफ मैराथन जैसे प्रोग्राम्स के बारे में सुना था। लेकिन बरेली में इस तर्ज के बाइकथॉन का मजा मैंने पहली बार लिया।

-महक, सेवाधाम कालोनी

आई नेक्स्ट के इस मेगा इवेंट का अपना अलग ही अंदाज रहा। मैंने साइकिल रैली का तो भरपूर मजा लिया ही इसके अलावा जो कल्चरल एक्टिविटी ऑर्गनाइज की गई वो भी काफी अच्छी थी। ये इवेंट अगले साल भी होता है तो मैं इसमें जरुर पार्टिसिपेट करुंगी।

-इकरीत, ग्रीन पार्क

पार्टिसिपेंट़स ने साइकिल में हवा भी भरवाई ताकि तेजी से रैली पूरी की जा सकी

थके पैर तो दोस्तों ने थामा हाथ

Talk of the town रही  Cycle Railly

साइकिल रैली पूरे रूट पर सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रही। जो लोग डायरेक्ट इसमें शामिल नहीं हो सके, इनडायरेक्टली वे भी इसका हिस्सा बन गए। संडे की छुट्टी में इतनी सुबह सुबह बच्चों से लेकर लेडीज तक को साइकिल पर सवार देखकर सभी हैरान रह गए। पार्टिसिपेंट्स का जोश उन पर भी चढ़ता दिखा। इतने सारे साइकिल सवारों को एकसाथ, एक ड्रेस में देखकर उन्होंने भी रास्ता छोड़ दिया और आपस में चर्चा करने लगे। बाइकथॉन का टाइम मॉर्निंग वॉक का टाइम था। सो रैली का सामना हर जगह वॉकर्स से हुआ। उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा था कि बरेलियंस में अभी भी साइक्लिंग को लेकर इतना क्रेज है। जो भी मिला उसने इस इनीशिएटिव की हौसला अफजाई की। चाहे बीआई बाजार की बात हो या फिर चौकी चौराहा, सब जगह रैली को जबरदस्त रेस्पॉन्स मिला। चौराहों पर तो रैली को देखकर आने-जाने वाले लोग खुद ही व्हीकल्स साइड में करके खड़े हो गए। रैली का एक्साइटमेंट देखकर रास्ते में मिल रहे लोगों को इसका हिस्सा न होने का मलाल भी हुआ।