BAREILLY: यूपी टीईटी का रिजल्ट फ्राइडे को डिक्लेयर कर दिया गया। गत 22 और 23 फरवरी को एग्जाम कंडक्ट कराया गया था। प्राथमिक स्तर की टीईटी में करीब 1,45,319 कैंडीडेट्स शामिल हुए थे। इसमें से महज 39.57 परसेंट कैंडीडेट्स ही क्वालीफाई किए हैं। टोटल 57,506 कैंडीडेट्स ने एग्जाम को क्वालीफाई किया है। प्राथमिक स्तर के भाषा टीचर्स के लिए आयोजित टीईटी में करीब 16,428 कैंडीडेट्स शामिल हुए थे, जिसमें से 7,851 यानी 47.79 परसेंट कैंडीडेट्स पास हुए हैं। वहीं उच्च प्राथमिक के लिए 5,19,219 कैंडीडेट्स शामिल हुए थे, जिसमें 94,566 यानी 18.21 परसेंट कैंडीडेट्स ने क्वालीफाई किया। उच्च प्राथमिक स्तर के भाषा टीचर्स की टीईटी में 97,841 कैंडीडेट्स शामिल हुए थे, जिसमें से 28,803 यानी 29.44 परसेंट कैंडीडेट्स सफल हुए हैं। इस लिहाज से टोटल 7,78,807 कैंडीडेट्स में से 1,88,726 यानी 24.23 परसेंट पास हुए हैं। एग्जाम का रिजल्ट 24 मई को शाम 6 बजे www.upbasiceduboard.gov.in अपलोड कर दिया जाएगा।