- पहले दिन काउंसलिंग में करीब 350 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था
BAREILLY: शिक्षक भर्ती के लिए टीईटी पास अभ्यर्थियों की काउंसलिंग का पहला दिन काफी फीका रहा। जिस तरह से पिछले तीन वर्षो तक टीईटी का हल्ला रहा, उसके मुताबिक तो डायट में अभ्यर्थियों की भीड़ जुटने की संभावना जताई जा रही थी। इसको देखते हुए फरीदपुर स्थिति डायट कार्यालय में अभ्यर्थियों को संभालने के लिए व्यवस्था दुरुस्त की गई थी। डायट प्रिंसिपल नरेंद्र पाल और बीएसए चंद्रकेश यादव समेत समेत बाकी स्टाफ पूरी तरह से मुस्तैद था, लेकिन पहले दिन फ्राइडे को हुई काउंसलिंग में महज क्7 अभ्यर्थी ही पहुंचे। बीएसए ने बताया कि पहले दिन करीब फ्भ्0 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, लेकिन उम्मीद के मुताबिक काफी कम अभ्यर्थी पहुंचे।
इसलिए हो गए कम
दरअसल वर्ष ख्0क्क् में जब भर्तियों के लिए आवेदन मांगा गया था तब अभ्यर्थियों को एक से ज्यादा डिस्ट्रिक्ट्स में अप्लाई करने की छूट दी गई थी, लेकिन काउंसलिंग हर डिस्ट्रिक्ट के कट-ऑफ मेरिट के अनुसार करने की शर्त भी थी। इस वजह से बरेली डिस्ट्रिक्ट की क्ब्00 पदों के लिए प्रदेश भर से करीब क्,77,000 अभ्यर्थियों के आवेदन आए, लेकिन अब जब काउंसलिंग शुरू हुई तो एक साथ सभी डिस्ट्रिक्ट्स में हो रही है। ऐसे में अभ्यर्थी एक समय पर एक ही डिस्ट्रिक्ट में अपनी काउंसलिंग करा सकेगा इसलिए आवेदन तो सभी ने कर दिया लेकिन काउंसलिंग के समय वे एक ही डायट कार्यालय पर मौजूद रहेंगे।