(बरेली ब्यूरो)। बदायूं हाइवे पर करगैना के पास निर्माणाधीन नाले का काम जल्द पूरा कराने और सिक्स लेन रोड का टेंडर जल्द कराने की बात बीडीए के अधिकारी कर रहे हैं। नाला निर्माण के लिए जिस फर्म को ठेका दिया गया है, उस पर शिकंजा कसने की बात कही जा रही है।
बदायूं रोड महीनों से है खस्ताहाल
नाला निर्माण न होने से यहां मामूली बरसात में भीषण जलभराव और कीचड़ हो जाता है। इससे चौपुला से करगैना के बीच हाईवे पर जगह-जगह पर कई मीटर के हिस्से से डामर पूरी तरह गायब हो चुका है और बजरी उधडक़र सडक़ पर ही फैल गई है। इससे स्कूटी-बाइक वाले दिनभन फिसलते-गिरते रहते है। इसके अलावा हाइवे पर कई जगहों पर गहरे गड्ढे हो गए थे, उन्हें ऐसे ही बजरी और मिट्टी फैलाकर भर दिया गया है। इससे सडक़ पर ऊंचा-नीचा पटान होने से हाइवे पर वाहन हिलकोले खाते गुजरते हैं। इससे वे आए दिन पलटते भी रहते हैं। बरसात से तो सडक़ का एक से डेढ़ किलोमीटर हिस्से पर निकलना खतरे की घंटी बन जाता है।
बदायूं रोड की इस हालत के बार-बार सामने आने के बाद अधिकारियों ने इस जटिल समस्या का जल्द हल करने की बात कही है। यहां करगैना के पास बीडीए बड़े नाले का निर्माण करा रहा है। हाइवे पर जुएं की पुलिया तक बन रहे इस नाले का निर्माण पूरा हो जाने के बाद हाइवे पर जलभराव की समस्या दूर हो जाएगी। बीडीए के अधिकारियों का कहना है कि यह काम का ठेका जिस फर्म को दिया गया है, उससे इसका जल्द निर्माण कराने के लिए कड़े निर्देश दिए गए हैं। इस चौपुला से करगैना के आगे तक बदायूं रोड का करीब तीन किलोमीटर तक का हिस्सा बीडीए को सिक्स लेन बनना है। इसके लिए उसने एनएचएआई से एनओसी भी ले ही है। बीडीए के एक्सईएन आशु मित्तल का कहना है कि आचार संहिता की वजह से दिक्कत आ रही है लेकिन यह बाधा पार होते ही इसका जल्द टेंडर कराकर रोड का निर्माण जल्द से जल्द कराया जाएगा।
इस हाइवे के खस्ताहाल होने से यहां हर वक्त भयंकर धूल उड़ती रहती है। ऐसे में स्थानीय लोगों ने सांस की बीमारी बढऩे की शिकायत भी की है लेकिन राहगीरों और बदायूं रोड के आसपास रहने वालों को त्वरित राहत देने के लिए न तो पानी का छिडक़ाव कराया जा रहा है और न ही गड्ढों को भरने के लिए पक्के पैच ही बनाए जा रहे हैं।
वर्जन-
बदायूं हाइवे पर बीडीए रोड चौड़ीकरण का काम कराएगा। अभी आचार संहिता है लेकिन इसके हटते ही इस कार्य का टेंडर प्राथमिकता के साथ कराया जाएगा। इसके अलावा नाला निर्माण जल्द पूरा कराने के लिए कड़ाई की जा रही है।
- जोङ्क्षगदर ङ्क्षसह, बीडीए उपाध्यक्ष