आज है पीसीएस 2014 प्रिलिमिनरी का एग्जाम
एग्जाम शुरू होने के दस मिनट तक कैंडीडे्स कर सकते हैं इंट्री
BAREILLY: यूपी लोक सेवा आयोग द्वारा ऑर्गनाइज होने वाले पीसीएस ख्0क्ब् के प्रिलिमिनरी एग्जाम में इस बार स्टूडेंट्स को थोड़ा रिलीफ दिया गया है। अक्सर दूर से एग्जाम देने आने वाले कैंडीडेट्स सेंटर पर पहुंचने में लेट हो जाते हैं इसलिए इस बार एग्जाम शुरू होने के दस मिनट बाद भी सेंटर में इंट्री करने की परमीशन होगी। डीएम संजय कुमार ने इस बात की तस्दीक करते हुए कहा है कि एग्जाम शुरू होने के आधे घंटे पहले से उन्हें प्रवेश दिया जाएगा। एग्जाम शुरू होने के बाद जो स्टूडेंट्स दस मिनट तक लेट पहुंचेगे उन्हें रोका नहीं जाएगा। सैटरडे को डीएम ने एग्जाम की पुख्ता व्यवस्था का जायजा लिया और जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए।
क्8,म्भ्0 कैंडीडेट्स होंगे अपीयर
डिस्ट्रिक्ट में एग्जाम के लिए फ्क् कॉलेजेज के फ्9 सेंटर्स बनाए गए हैं। जिन पर क्8,म्भ्0 स्टूडेंट्स अपीयर होंगे। एग्जाम दो पालियों में होगा। सुबह 9:फ्0 से क्क्:फ्0 बजे तक और शाम ख्:फ्0 बजे से ब्:फ्0 बजे तक। सबसे ज्यादा भ् सेंटर्स बरेली कॉलेज में बनाए गए हैं। इसके अलावा बरेली इंटर कॉलेज, एसवी इंटर कॉलेज, जीआईसी, एफआर इस्लामिया इंटर कॉलेज, इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज, बिशप मंडल इंटर कॉलेज, मौलाना आजाद इंटर कॉलेज, आरएन टैगोर इंटर कॉलेज, जवाहर मैमोरियल, जय नारायण इंटर कॉलेज समेत कई सेंटर बनाए गए हैं।
फ् जोन में बंटे सेंटर्स
सभी एग्जाम सेंटर्स को फ् जोन और क्ख् सेक्टर्स में बांटा गया है। जहां की व्यवस्था की जिम्मेदारी जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट को सौंप दी गई है। सीडीओ, एडीएम सिटी और एडीएम एफआर जोनल मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और वाहन मिलने के प्रमुख जगहों पर कैंडीडेट्स की सुविधा के लिए रूट मैप लगा दिए जाएंगे। इसके साथ ही ऑटो यूनियन वालों को भी रूट मैप सौंप दिया गया है। प्रमुख रूट जहां पर कैंडीडेट्स की आवाजाही ज्यादा है वहां पर बसों को नहीं रोका जाएगा। इसके अलावा रेलवे को भी निर्देश दिया गया है कि वे ट्रेनों के प्लेटफॉर्म में परविर्तन ना करें। इसके अलावा प्रमुख जगहों पर एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है। कॉलेजेज में स्टूडेंट्स को निगम द्वारा पीने की पानी की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए हैं।