Paper work में जूझती रहीं

नॉमिनेशन सुबह 11:00 बजे से होनी थीं। लेकिन करीब दो घंटे तक किसी एक ने भी अपना नॉमिनेशन नहीं कराया। सुबह से ही कैंडीडेट्स नॉमिनेशन के पेपर्स को पूरा करने में जुटी थीं। प्रस्तावक, अनुमोदक तैयार करना, फोटो, घोषणा पत्र एफिडेविट समेत अन्य डॉक्यूमेंट्स को तैयार करती रहीं।

गेट पर रोका जुलूस

पार्टी के बैनर तले इलेक्शन लड़ रही कैंडीडेट्स ने नॉमिनेशन फाइल करने से पहले बकायदा जुलूस निकाला। एबीवीपी की अना जावेद, सछास की रजनी पटेल और एसएफआई की सीतू, रिंकी और ज्ञानप्रदा संगठन के मेंबर्स के साथ भारी जुलूस में नॉमिनेशन फाइल करने आईं। हालांकि गेट पर जुलूस रोक दिया गया और केवल कैंडीडेट्स व उनके अनुमोदक व प्रस्तावक को ही इंट्री करने दिया।

19 कैंडीडेट्स का नॉमिनेशन

शाम 3 बजे तक नॉमिनेशन फाइल करना था। सैटरडे को सभी ने नॉमिनेशन फाइल किया। सबसे ज्यादा 10 कैंडीडेट्स प्रेसीडेंट पद के लिए मैदान में हैं। वाइस प्रेसीडेंट के लिए 3, जनरल सेक्रेट्री के लिए 4 और पुस्तकालय मंत्री के लिए 2 कैंडीडेट्स हैं। मंडे को 11:00 से 3:00 बजे तक नाम वापस लिए जाएंगे ।

ABVP का पैनल डिक्लेयर

नॉमिनेशन के दिन एबीवीपी ने अपने पैनल तले सभी कैंडीडेट्स डिक्लेयर कर दिया। महानगर संगठन मंत्री दुष्यंत गौड़ और महामंत्री यशवंत सिंह ने बताया कि प्रेसीडेंट पद के लिए अना जावेद, जनरल सेक्रेट्री के लिए प्रेमलता सिंह और पुस्तकालय मंत्री के लिए वसुंधरा चौहान को पैनल की तरफ से इलेक्शन में उतारा है।

कैंडीडेट्स फॉर प्रेसीडेंट

-अना जावेद

-राहिल आरा

-सीतू राठौर

-मोनी कुमारी

-आरती अग्निहोत्री

-स्मृति यादव

-रजनी पटेल

-प्रीती धनगर

-जूही गंगवार

-पूजा

वाइस प्रेसीडेंट

-नीरज

-रिंकी गुप्ता

-ज्योति शर्मा

पुस्तकालय मंत्री

-पायल चौहान

-वसुंधरा चौहान

जनरल सेक्रेट्री

-प्रेमलता सिंह

-शिवानी चाहल

-जेबा खान

-ज्ञानप्रदा

गल्र्स को सेल्फ डिफेंस के तरीके आने चाहिए। कॉलेज में ही ऐसी व्यवस्था होनी बेहद जरूरी है। गल्र्स को कराटे की ट्रेनिंग देने चाहिए।

-अना जावेद, कैंडीडेट, प्रेसीडेंट

प्रजेंट सिनारिओ ने तो यह जरूरी कर दिया है कि हर गल्र्स मार्शल आर्ट सीखें। इसकी ट्रेनिंग देने की व्यवस्था कंपलसरी होनी चाहिए।

-राहिल आरा, कैंडीडेट, प्रेसीडेंट

महिला पुलिस की सिक्योरिटी टाइट होनी चाहिए। पुलिस बाउंड्रीवॉल का निरीक्षण भी करे। जिससे शरारती दीवार पर न चढ़ सकें।

-रजनी पटेल, कैंडीडेट, प्रेसीडेंट

जिस तरह से गल्र्स के एजुकेशन पर जोर दिया जा रहा है उसी तरह उनके सेल्फ डिफेंस के तरीके अपनाने पर भी जोर दिया जाना चाहिए।

-पूजा, कैंडीडेट, प्रेसीडेंट