- मौसम विभाग के अनुसार प्रतिदिन करीब एक डिग्री सेल्सियस की बढ़त दर्ज कर रहा पारा

BAREILLY:

जेठ की दोपहरी ने पिछले कुछ दिनों से अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। पारा कुलाचें भरते हुए ऊपर की ओर भाग रहा है तो बरेलियंस का चिलचिलाती धूप में बुरा हाल हो रहा है। मंडे को पारा ब्ख् डिग्री के पार पहुंचा, तो दोपहर के वक्त सड़कें सूनी पड़ गई।

डरा रही लू की तपन

चिलचिलाती धूप में लू की तपन लोगों को डरा रही है। यही वजह है कि लोग सुबह या फिर शाम के वक्त ही घरों से बाहर निकलने को तरजीह दे रहे हैं। सुबह क्0 बजे के बाद सनबर्न की स्थिति बन जा रही है। यही वजह है कि जो लोग घरों से बाहर निकल भी रहे हैं, वह शरीर को पूरी तरह ढंके हुए हैं।

मिनिमम टेंप्रचर ने भी छीना सुकून

गर्मी में इस बार मिनिमम टेंप्रेचर ने बीते ख्8 वर्षो का रिकॉर्ड तोड़ा तो रातों का भी सुकून गर्मी ने छीन लिया। शाम को घर के बाहर भी राहत नहीं है। अगले कई दिनों में पारा और चढ़ने की संभावना बताई जा रही है। यानि की हाल-फिलहाल में गर्मी से अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

बरसे बदरा तो होगी िचपचिपी गर्मी

मौसम के लिहाज से अभी बारिश होने की कोई संभावना तो नहीं है। आसमान में हल्के बादल आ-जा रहे हैं। यदि ये बरसते हैं तो फिर नमी बढ़ने से चिपचिपी गर्मी की मार झेलनी पड़ेगी। मंडे को मैक्सिमम टेम्प्रेचर ----डिग्री और मिनिमम टेम्प्रेचर -----डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

ईयर मैक्सिमम मिनिमम

ख्0क्ब् ब्ख्.म् ख्0.0

ख्0क्फ् ब्ख्.म् क्9.7

ख्0क्ख् ब्फ्.7 ख्ख्.0

ख्0क्क् ब्क्.ब् ख्0.क्

ख्0क्0 ब्फ्.ब् ख्0.0

नोट - टेम्प्रेचर डिग्री सेल्सियस में