कोहरे के चलते लगातार गिर रहा है टेंप्रेचर
वार्मर की डिमांड बढने से इलेक्ट्रिकल मार्केट में बूम
बरेली। कोहरे के चलते अब टेंप्रेचर में लगातार गिरावट आ रही है। इससे ठंड भी अपना असर दिखाने लगी है। थर्सडे नाइट से सैटरडे मॉर्निग तक पूरा शहर घने कोहरे की आगोश में समाया रहा। दोपहर में हल्की धूप निकलने से कुछ राहत तो मिली पर इससे टेंप्रेचर में कोई खास फर्क नहीं पड़ा। मौसम के इस मिजाज से दिसंबर का यह सैकेंड सैटरडे इस सीजन में अब तक सबसे ठंडा दिन आंका गया। इसका असर शहर के इलेक्ट्रिकल मार्केट में भी देखने को मिला। यहां हर तरह के वार्मर की परचेजिंग में अन्य दिनों की अपेक्षा इजाफा रहा। यह बात इस मार्केट के दुकानदारों ने भी मानी।
रूम हीटर की डिमांड सबसे अधिक
मार्केट के दुकानदारों के मुताबिक ठंड में इजाफा होने से कस्टमर्स की पहली डिमांड रूम हीटर हैं। इसमें भी कस्टमर्स सेफ्टी का विशेष खयाल रख रहे हैं। उन्हें एलीमेंट से अधिक राड वाले हीटर पसंद आ रहे हैं। कई कस्टमर तो सेफ्टी के लिए ऑयल हीटर की परेचेजिंग कर रहे हैं। इससे रूम में आक्सीजन की कमी की समस्या नहीं होती है। हीटर की रेंज में इसको सबसे सेफ माना जा रहा है।
वाटर वार्मर की भी बढ़ी सेल
टेंप्रेचर डाउन होने से अब ठंडे पानी से नहाना किसी को भी भारी पड़ रहा है। इससे अधिकांश घरों में पानी गर्म करने की जुगत जुटाई जा रही है। इसके लिए इलेक्ट्रिक व गैस गीजर सबसे मुफीद हैं। इनके अलावा पानी गर्म करने वाले इलेक्ट्रिकल टैंक भी कस्टमर्स के लिए बेहतर ऑप्शन हैं। दुकानदारों के मुताबिक कम व मध्यम आय वाले लोगों की तो पहली पसंद गैस गीजर ही है। यह इंस्टेंट वाटर वार्मर है और इससे यूजर्स को इंतजार नहीं करना पड़ता है।
5 से 10 परसेंट तक रेट में ग्रोथ
कोरोना का असर कम होने से अब इलेक्ट्रिकल मार्केट में नया स्टॉक आ गया है। दुकानदारों के ही मुताबिक नए स्टॉक में हर प्रोडेक्ट का रेट 5 से 10 परसेंट तक बढ़ा है। किसी भी प्रोडेक्ट में इतनी ग्रोथ तो हर साल होते ही है।
कोयला, लकड़ी की डिमांड भी अप
ठंड से राहत पाने के लिए इलेक्ट्रिकल गजेट्स की डिमांड ही नहीं बढ़ी है बल्कि लकड़ी व कोयला की डिमांड भी बढ़ गई है। इसी का असर है कि शहर में जगह-जगह कोयला व लकड़ी बेचने वालों ने अपनी दुकानें सजा ली हैं।
दुकानदारों की बात
कोरोना पीरियड में शहर का इलेक्ट्रिकल मार्केट सबसे अधिक प्रभावित रहा। इस मार्केट को ठंड का इंतजार था, अब ठंड बढ़ रही है तो मार्केट की स्थिति भी बेहतर हो रही है।
सैयद सिराज अली, दुकानदार
ठंड में इजाफा होने से अब रूम हीटर व अन्य जरूरत की चीजों की डिमांड बढ़ रही है। कस्टमर बेहतर क्वालिटी वाले आइटम की डिमांड कर रहे हैं। परचेजिंग बढ़ने से मार्केट की रौनक की बढ़ रही है।
शिवम, दुकानदार