मौसम विभाग के मुताबिक अभी तीन दिन होनी है बारिश
मानसून की बारिश में पूरे दिन बदरा बरसे, लेकिन पानी सिर्फ पांच मिमी हुई बारिश
बरेली : मानसून की पहली बारिश ने बरेली का मौसम सुहाना कर दिया। शनिवार देर रात शुरू हुई बारिश रविवार पूरे दिन जारी रही। सात डिग्री पारा लुढ़कने के बाद लोगों ने भीषण गर्मी से राहत महसूस की। मौसम विभाग से मिली जानकारी मुताबिक बारिश रिमझिम पूरे दिन रही, लेकिन सिर्फ पांच मिमी ही पानी बरसा है।
जैसा कि मौसम विभाग का पूर्वानुमान रहा। रविवार सुबह सुहाने मौसम के साथ हुई। कई हिस्सों में तेज, लेकिन कही-कही मध्यम बारिश हुई। मानसून की दस्तक ने लोगों को सुकून पहुंचाया है। छुट्टी के दिन लोग बारिश का आनंद लेने के लिए घरों की छतों पर नजर आए। कुछ अपनी कारों में बैठकर घूमने के लिए निकल पड़े हैं। इंटरनेट मीडिया पर भी मानसून की दस्तक तस्वीरों के साथ नजर आने लगी है।
बरेली का अधिकतम तापमान 28 डिग्री तक लुढ़क गया। जबकि न्यूनतम तापमान 27.1 दर्ज किया गया। पिछले कई दिनों से बरेली में भीषण गर्मी का सितम लोगों के पसीने छुड़ा रहा था। तापमान 38 डिग्री के आस-पास बना हुआ था। कूलर और एसी राहत नहीं दे पा रहे थे। इन सबके बीच मौसम विभाग बारिश का पूर्वानुमान दे रहा था, लेकिन हवा का निम्न दबाव नहीं बनने से बारिश नहीं हो रही थी। लेकिन रविवार को मानसूनी बारिश राहत लेकर बरेली के लोगों पर बरस ही गई। पंतनगर विश्वविद्यालय के मौसम विशेषज्ञ डा। आरके सिंह के मुताबिक अभी तीन दिन बारिश के आसार बने हुए हैं।