BAREILLY: कुछ दिनों से शहर के मौसम में हो रहे बदलावों की वजह से पारा नीचे लुढ़क गया है। हाल ही में बारिश की हल्की फुहार की वजह से चालीस के पार पहुंच चुका टेंप्रेचर फ्म् डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच गया। इससे कुछ समय के लिए राहत तो मिली लेकिन अब उमस ने बरेलियंस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। तापमान गिर जाने से चिलचिलाती गर्मी से तो लोगों को निजात मिल गई, लेकिन पसीना बढ़ाने वाली गर्मी से निजात नहीं मिल पा रही। शहर में उमस का स्तर बढ़ता जा रहा है। वहीं वेदर एक्सपर्ट ने तीन चार दिनों के भीतर बारिश होने की उम्मीद जताई है। डॉ। एचएस कुशवाहा के मुताबिक ह्यूमिडिटी 80 परसेंट तक पहुंच गई है। और बादलों की वजह से इसे कम होने का मौका भी नहीं मिल पा रहा है। ट्यूजडे को टेंप्रेचर मैक्सिमम फ्म् डिग्री और मिनिमम ख्ब् डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।