फिफ्थ ताइक्वांडो चैंपियनशिप युगवीणा में हुई ऑर्गनाइज

BAREILLY: फिफ्थ डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो चैंपियनशिप का खिताब हरिति पब्लिक स्कूल की टीम ने जीता। बरेली ताइक्वांडो एसोसिएशन की तरफ से युगवीणा में ऑर्गनाइज की जा रही चैंपियनशिप में मंडे को खिलाडि़यों के बीच कड़ी फाइट देखने को मिली। हरिति स्कूल की टीम ने सर्वाधिक 8फ् प्वाइंट्स अर्जित किए। वहीं म्फ् प्वाइंट्स के साथ विपिन ताइक्वांडो एकेडमी सेकेंड और बरेली ताइक्वांडो एकेडमी थर्ड प्लेस पर रहा। इसके सब जूनियर, कैडेट, जूनियर और सीनियर के ग‌र्ल्स और ब्वॉयज कैटेगरी के विजेताओं को भी मेडल्स दिए गए। चीफ गेस्ट के रूप में मौजूद एडीएम सिटी आरपी सिंह ने विजेताओं को मेडल्स दिए। इनके अलावा सीओ धर्म सिंह, अजय गुप्ता, आरके माहेश्वरी, समेत कई मौजूद रहे।

स्टेट लेवल में पार्टिसिपेट करेगी टीम

लखनऊ में ख्फ् से ख्भ् मई को होने वाली स्टेट लेवल की चैंपियनशिप के लिए डिस्ट्रिक्ट की टीम भी सेलेक्ट की गई। सब जूनियर ब्वॉयज में योगांश, अभय, अंकुर, कुणाल, देवेंद्र त्यागी, उदय राज, सुरेंद्र पाल ने गोल्ड मेडल जीते। कैडेट ब्वॉयज में आशीष, विवेक सिंह, तरनजीत, अर्जुन, अक्षत, रजत सिंह, माजिद अली, देवांश ने गोल्ड जीता। जूनियर ब्वॉयज में शक्ति सिंह, हृदेश, पुष्पेंद्र, चंदन, राहिल ने गोल्ड जीता। सीनियर ब्वॉयज में अंकित सिंह, यश चौधरी, अक्षत, ने गोल्ड जीता। इन सभी ने अलग-अलग वेट कैटेगरी में गोल्ड जीता। इसी तरह ग‌र्ल्स कैटेगरी में भी मेडल्स दिए गए।