Mobile number register कराएं
जब भी आप एटीएम से लेन-देन करते हैं तो उसकी जानकारी एसएमएस के जरिए आप तक पहुंच जाती है। इसके लिए जरूरी है कि आपने बैंक में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कराया हो। अगर अब तक आपने बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं कराया तो जल्द से जल्द कराएं। ताकि आपका पैसा सुरक्षित रह सके। एटीएम यूजर प्रियंका कहती हैं कि एटीएम से 100 रुपए का ट्रांजेक्शन हो या 20 हजार का, एसएमएस हर बार हमें इंफॉर्म करता है। इससे एकाउंट में रख्रे पैसे की सुरक्षा पर भरोसा हो जाता है।
History delete कर दें
इंटरनेट बैंकिंग भी इस हाइटेक युग में खतरे से खाली नहीं है। यह सुविधाजनक है पर पासवर्ड हैकिंग का खतरा भी कम नहीं है। एक बैंक अधिकारी ने बताया कि इससे बचने के लिए जरूरी है कि बैंक की वेबसाइट एक्सेस करने के लिए किसी लिंक को फॉलो न करें। इसकी बजाय डायरेक्ट यूआरएल से ओपन करें। ऑफलाइन रहने के बजाय लॉग आउट करें। काम पूरा होने के बाद विंडो के हिस्ट्री ऑप्शन में जाकर उसे डिलीट करना भी न भूलें। एंटी वायरस को रेग्युलरली चेक करें। ऑनलाइन बैंकिंग यूजर तन्वीन कहती हैं कि ऑनलाइन ट्रांजेक्शंस करते समय वह नियमित समय पर अपना पासवर्ड चेंज करती रहती हैं ताकि यह सुरक्षित बना रहे।