- आरएपीडीआरपी योजना के तहत डोर टू डोर सर्वे करेगी ज्वॉइंट टीम
- एडमिनिस्ट्रेशन को सौंपनी होगी सर्वे रिपोर्ट
BAREILLY: लाइन लॉस, मीटर की गड़बडि़यों सहित अन्य रिकॉर्ड बिजली विभाग को अब एडमिनिस्ट्रेशन को सौंपने होंगे। शहर में विद्युत व्यवस्था में सुधार के लिए रीस्ट्रक्चर्ड एसेलिरेटेड पॉवर डेवलपमेंट रिफॉर्म प्रोग्राम (आरएपीडीआरपी) योजना के तहत ये काम फ्,000 से अधिक आबादी वाले यूपी के क्म्8 नगरों में होगा। इस काम में एडमिनिस्ट्रेशन भी विभाग की मदद करेगा। इस संबंध में ट्यूजडे को एडीएम ई अरुण कुमार, एडीएम सिटी आरपी सिंह और बिजली विभाग चीफ इंजीनियर पीके गुप्ता, एक्सईएन पीए मोगा सहित अन्य ऑफिसर्स के बीच एक बैठक कलेक्ट्रेट में हुई।
डोर टू डोर होगा सर्वे
फर्स्ट फेज में बरेली शहर, आंवला, फरीदपुर, नवाबगंज और बहेड़ी को शामिल किया गया। इन जगहों पर डोर टू डोर और पोल टू पोल टीम जाकर सर्वे करेगी। टीम का यह लक्ष्य रहेगा कि लाइन लॉस क्भ् परसेंटेज से कम किया जा सके। सर्वे करने वाली टीम एसडीएम के नेतृत्व में काम करेगी। टीम में लेखपाल, कानूनगो, नगर पालिका के लोग और बिजली विभाग के ऑफिसर्स और कर्मचारी शामिल रहेंगे। लाइन लॉस के अलावा बिजली चोरी पर रोक, मीटर की गड़बडि़यों को दूर करना जैसी तमाम समस्याओं का निराकरण टीम करेगी। कंज्यूमर को एसएमएस के थ्रू समस्याओं से अवगत भी कराया जाएगा।
डेली सौंपनी होगी रिपोर्ट
सर्वे का काम वेडनसडे से स्टार्ट कर दिया जाएगा। ज्वॉइंट टीम द्वारा सर्वे का काम एरिया वाइज किया जाएगा ताकि कोई भी एरिया जांच में छूट न जाए। हर रोज की प्रोग्रेस रिपोर्ट ज्वॉइंट टीम को एडमिनिस्ट्रेशन को सौंपनी होगी।