- शासन से आई टीम ने किया जिला महिला व पुरुष अस्पताल का निरीक्षण
- मिली खामियां, 28 को जारी होगा रिजल्ट, महिला अस्पताल की तारीफ
बरेली : शासनादेश के अनुपालन में ट्यूजडे को जिला महिला और पुरुष अस्पताल का कायाकल्प योजना के अंतर्गत निरीक्षण किया गया। इस दौरान दो-दो सदस्यीय टीमें जिला महिला और पुरुष अस्पताल सुबह करीब 10 बजे पहुंची। शाम करीब चार बजे तक मानकों के आधार पर टीम ने दोनों अस्पतालों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान दोनों ही अस्पतालों के क्वालिटी मैनेजर टीम के साथ मौजूद रहीं।
टपक रहा था पानी, कलर कोडिंग गायब
टीम सबसे पहले जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड पहुंची। यहां टीम ने मानक में शामिल फाइव एस की जानकारी वार्ड इंचार्ज और नर्सिग स्टाफ से ली। सभी ने फाइव एस की जानकारी ठीक प्रकार से दी वहीं हैंड वॉश के तरीके की भी जानकारी से भी टीम के सदस्य संतुष्ट हुए। यहां सब कुछ ओके मिलने के बाद टीम एनआरसी पहुंची यहां वार्ड का सौंदर्यीकरण देख डायटिशियन डॉ। रोजी जैदी की तारीफ की। एनआरसी से सटे फार्मेसी स्टोर पहुंची तो मानक में शामिल पीले और हरे रंग से मेडिसिन की कोडिंग नहीं होने पर नाराजगी जताई वहीं इसको मानक के आधार पर व्यवस्थित करने के निर्देश दिए इसके बाद टीम इमरजेंसी वार्ड पहुंची यहां वार्ड के बाहर ही छत से पानी टपक रहा था। इसको ठीक करने के निर्देश दिए। इमरजेंसी की सफाई व्यवस्था ठीक मिलीं।
महिला अस्पताल में सबकुछ ओके
दूसरी दो सदस्यीय टीम जिला महिला अस्पताल पहुंची। सबसे पहले टीम ने लेबर रुम की व्यवस्थाएं चेक कीं। यहां सौंदर्यीकरण देख टीम ने स्टाफ और क्वालिटी मैनेजर की तारीफ की। यहां भर्ती मरीजों से स्टाफ के कार्य व्यवहार की जानकारी ली तो मरीजों ने भी देखभाल की सराहनी की। इसके बाद टीम ने पैथोलॉजी लैब और ऑपरेशन थियेटर भी देखा जहां सब कुछ ओके मिला।
टीम में शामिल रहे ये सदस्य
शासन की ओर से भेजी गई टीम में जिला अस्पताल का कायाकल्प योजना के अंतर्गत निरीक्षण के लिए रामपुर जिले के क्वालिटी सलाहकार डॉ। प्रशांत सिंह और बदायूं जिला महिला अस्पताल के क्वालिटी मैनेजर अरविंद कुमार वर्मा वहीं जिला महिला अस्पताल के निरीक्षण के लिए शाहजहांपुर जिले के क्वालिटी सलाहकार डॉ। तौकीर नवी और पीलीभीत जिला महिला अस्पताल के क्वालिटी मैनेजर संयज यादव शामिल रहे।