(बरेली ब्यूरो)। जिला विज्ञान क्लब बरेली की तरफ से संजय कम्यूनिटी हॉल में विज्ञान ज्योति प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। चीफ गेस्ट के रूप में उपस्थित डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने कहा कि शिक्षक विज्ञान के प्रति नवाचार से युवाओं में वैज्ञानिक सोच विकसित करें, जिससे विज्ञान और प्रौद्योगिकी में देश अग्रणी बने।
प्रौद्योगिकी में बने अग्रणी
विशिष्ट अतिथि सीडीओ चंद्र मोहन गर्ग ने कहा कि शिक्षकों को अध्यापन में आईसीटी को बढ़ावा देना चाहिए, जिससे स्टूडेंट्स डिजिटल टेक्नोलॉजी का अधिक प्रयोग करें, सभी विद्यालयों में साइंस लैब और साइंस पार्क बनाए जाएं। डीआईओएस डॉ। मुकेश कुमार सिंह ने इंस्पायर अवार्ड के माध्यम से शिक्षकों को विद्यार्थियों में सामाजिक समस्या और पर्यावरण के प्रति वैज्ञानिक समाधान खोजने हेतु प्रेरित किया। जिला विज्ञान समन्वयक ने बताया कि 26 फरवरी को सुबह 10 बजे से भी प्रदर्शनी रहेगी।
ये लोग रहे उपस्थित
कार्यक्रम में जिला विज्ञान समन्वयक डॉ। रवि प्रकाश शर्मा, धर्मवीर, अमितोज सिंह, वासवी अग्रवाल, बीईओ भानुशंकर गंगवार, रचना सिंह, शेर सिंह, बबीता सिंह, अमन गुप्ता, एसआर, डॉ। अनिल चौबे, डॉ। लक्ष्मी शुक्ला, धर्मवीर गंगवार, एआरपी आमोद यादव, रोहित शर्मा, रघुवीर सिंह, ओम सक्सेना, डॉ। नेहा यादव, आशी, होरीलाल व नरेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।