बीसीबी में टीचर्स ने परीक्षा कार्यो का किया बहिष्कार
स्टूडेंट्स लीडर्स के हुड़दंग के चलते दिया इस्तीफा
BAREILLY: बरेली कॉलेज में छात्रनेताओं के हुड़दंग से आजिज टीचर्स ने परीक्षा कार्यो का बहिष्कार कर दिया है। थर्सडे को एग्जाम की व्यवस्था संभाल रहे मेन सुपरीटेंडेंट समेत सहायकों ने एक साथ अपने पद से इस्तीफा दे दिया। टीचर्स का आरोप है कि स्टूडेंट्स लीडर्स और कई अराजक स्टूडेंट्स एग्जाम की व्यवस्था संभाल रहे टीचर्स के साथ अभद्रता करते हैं। जबकि कॉलेज कार्रवाई करने के बजाय मूक दर्शक बना रहता है। किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जाती। इसी के विरोध में टीचर्स ने अपने इस्तीफा प्रिंसिपल को सौंप दिया।
फ्भ् टीचर्स ने दिया इस्तीफा
ख्9 मार्च को ह्रदेश यादव ने लेट आए कुछ स्टूडेंट्स को एग्जाम में बिठाने की मांग को लेकर हंगामा कर दिया था। उस पाली के एग्जाम सुपरीटेंडेंट डॉ। यूसी पांडेय के साथ अभद्र व्यवहार भी किया था। इसी घटना के बाद से टीचर्स में गुस्सा है। थर्सडे को बीसीबी के टीचर्स एसोसिएशन की मीटिंग हुई। इन्समें सेक्रेट्री डॉ। वीपी सिंह, डॉ। स्वदेश सिंह, डॉ। यूसी पांडेय, समेत कई टीचर्स मौजूद रहे। मीटिंग के बाद एग्जाम की व्यवस्था संभाल रहे फ्भ् टीचर्स ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। डॉ। वीपी सिंह ने बताया कि अभी और टीचर्स लाइन में हैं। उन्होंने बताया कि फ्लाइंग स्क्वॉयड में ड्यूटी करने वाले टीचर्स भी इस्तीफा देने के कगार पर हैं। करीब क्0 से ज्यादा टीचर्स ने अपने साइन कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि हालात में सुधार नहीं आया तो कोई भी टीचर ड्यूटी नहीं करेगा।