Bareilly :पटना यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर मटुकनाथ और उनकी स्टूडेंट जूली का किस्सा तो आपको याद ही होगा। सिटी में भी कुछ इसी तरह का मामला सामने आया है। अपनी स्टूडेंट प्रेमिका के चलते लेक्चरर अपनी पत्नी के साथ नहीं रहना चाहता। इसके लिए उसने नदी में कूदकर जान देने का ड्रामा भी रचा। मामला पुलिस के पास पहुंचा तो पता चला कि वह जिंदा है लेकिन बार-बार  लोकेशन बदल रहा है। वहीं प्रेमिका ने थाने में ही लेक्चरर की पत्नी से दो-टूक बात की। अब पत्नी और उसका परिवार परेशान घूम रहे हैं। शाम को पति थाना पहुंच गया और दोनों को साथ रखने की बात कही। उसका कहना है कि डिप्रेशन में आकर उसने सुसाइड करने का झूठा ड्रामा रचा।

शादी से पहले के संबंध

मामला सुभाषनगर, बरेली और उझानी, बदायूं से जुड़ा है। श्वेता का घर एलआईसी कॉलोनी, सुभाषनगर में है। उसके भाई परोपकार एडवोकेट हैं। श्वेता की शादी उझानी के विशेष कुमार से हुई थी। विशेष वहां के बीईएड कॉलेज में लेक्चरर है। श्वेता का आरोप है कि विशेष कुमार के सुभाषनगर की लड़की से प्रेम संबंध हैं। लड़की का जीजा प्रदीप भी टीचर है। विशेष उस लड़की को शादी से पहले से जानता था। तब वह उसके कॉलेज में स्टूडेंट थी, लेकिन अब उझानी के ही एक स्कूल में टीचर है। दोनों के बारे में श्वेता को शादी के दो महीने बाद पता चला।

पुल के पास मिली bike

श्वेता ने बताया कि 10 सितंबर को विशेष रोज की तरह कॉलेज गया था। उसने अपने पिता बृजराज को फोन किया कि वह कछला घाट पर है और जान देने जा रहा है। उसकी लाश घाट के पास जलने वाली चिता में मिलेगी। उसके बाद से फोन बंद हो गया। उसके पिता, भाई व अन्य कछला पुल पर गए। तो पता चला कि विशेष की बाइक पुल के पास खड़ी है। लोकल पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नदी में तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।

पत्नी को sms

परोपकार ने बताया कि उन्होंने विशेष के मोबाइल पर कई बार ट्राई किया पर कभी बिजी तो कभी नॉट रीचेबल आता रहा। 11 सितंबर की शाम को विशेष के ममेरे भाई ने उसके मोबाइल पर फोन किया तो दो बार कॉल गई लेकिन उसने फोन रिसीव नहीं किया। इसी दौरान शाम को श्वेता के फोन पर लड़की का मैसेज आया कि एक दिन भगवान के पास सभी को जाना होता है। भगवान से डरो। जब इस पर रिप्लाई कर समझाने का प्रयास किया गया, तो उसने सभी को अपनी जान देने की बात कहकर फंसाने की धमकी दी।