BAREILLY: बरेली कॉलेज में टीचर्स का बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। 8म् टीचर्स का इस्तीफा देने का मामला अभी शांत ही हुआ था कि मंडे को एडहॉक टीचर्स ने एग्जाम के बीच ही ड्यूटी से मना कर दिया। टीचर्स ने अपने साथ कॉलेज मैनेजमेंट द्वारा द्वेषपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया। टीचर्स का आरोप है कि नए चीफ प्रॉक्टर डॉ। अजय शर्मा और प्रिंसिपल मिलकर डॉ। जोगा सिंह द्वारा बनाई गई टीम को हटाना चाहते हैं। उन्हें एग्जाम ड्यूटी से हटाकर दूसरे कामों में लगाया जा रहा है।
हंगामे के बाद आया बैकफुट पर
टीचर्स का आरोप है कि पश्चिम गेट पर ड्यूटी कर रहे कई एडहॉक टीचर्स को मंडे को ड्यूटी से मना कर दिया गया। इसके बाद फ्लाइंग स्क्वॉयड की टीम से भी उनको हटाने जाने लगा। इसको विरोध में करीब ख्भ् टीचर्स ने क्क् से ख् बजे तक ड्यूटी का बहिष्कार कर दिया। टीचर्स ने प्रिंसिपल और चीफ प्रॉक्टर पर पक्षपात करने के आरोप लगाए। टीचर्स द्वारा हंगामा किए जाने पर प्रिंसिपल ने यथा स्थिति बनाने का निर्देश दिया। इसके बाद टीचर्स अपनी ड्यूटी पर लौटे।