- ग्राम पंचायत चुनाव में 60 परसेंट टीचर की लगी है ड्यूटी

- बीएलओ के मना करने पर इलेक्शन कमीशन को भेजी रिपोर्ट

BAREILLY: ग्राम पंचायत त्रिस्तरीय चुनाव की तैयारियां बीच में ही लटकती दिख रही हैं, क्योंकि बीएलओ(टीचर्स)ने वोटर लिस्ट का मिलान करने से मना कर दिया है। बीएलओ के इस बात से डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन कमीशन के सामने संकट आ गया है। यदि बीएलओ इसी तरह अपनी जिद पर अड़े रहे तो, संभावित अक्टूबर में होने वाले ग्राम पंचायत चुनाव की डेट और आगे खिसक सकती है। हालांकि, डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन कमीशन नाराज टीचर्स को मनाने में लगा हुआ है। वहीं बीएलओ की रिपोर्ट तैयार कर चीफ इलेक्शन कमीशन को भेज दी गई है।

टीचर्स ने काम करने किया मना

ग्राम पंचायतों के परिसीमन के बाद फ्क् मई से ही वोटर लिस्ट का मिलान का कार्य होना था। इसके लिए टोटल क्म्7म् बीएलओ की ड्यूटी लगायी गई है। परिसीमन के बाद बरेली डिस्ट्रिक्ट में ग्राम पंचायतों की संख्या क्007 से बढ़कर क्क्9फ् हो गई है। वहीं ड्यूटी में लगे करीब म्0 परसेंट टीचर्स ने वोटर लिस्ट का मिलान, आपत्तियों को प्राप्त व उनके निस्तारण का काम करने से मना कर ि1दया है।

नहीं हो सका कार्य आंवटन

ड्यूटी में लगे टीचर्स का कहना है कि, वोटर्स लिस्ट का मिलान करना चुनाव की ड्यूटी में नहीं आता है। ऐसे में हम लोग काम नहीं कर सकते । अभी तक कार्य आंवटन का काम भी नहीं हो सका है। ऐसे में एक बात साफ है कि, ग्राम पंचायत चुनाव के करीब क्8 लाख वोटर का मिलान कार्य में अभी वक्त लग सकता है। जबकि, इलेक्शन कमीशन ने कार्यक्रम के मुताबिक 8 अगस्त निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन होना था। बीएलओ द्वारा काम से साफ इंकार करने के बाद डिस्ट्रिक्ट असिस्टेंट इलेक्टोरल ऑफिसर ने इलेक्शन कमीशन को इस बात से अवगत करा दिया है।

बॉक्स

- ग्राम पंचायत की संख्या - क्क्9फ्।

- वोटर्स की संख्या क्8 लाख।

- बीएलओ की संख्या - क्म्7म्।

ग्राम पंचायत चुनाव के यह है कार्यक्रम

- फ्क् मई तक बीएलओ और पर्यवेक्षकों को कार्य आवंटन होना था।

- क् जून से क्फ् जुलाई तक बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना और सर्वेक्षण करना।

- क्ब् जुलाई से 7 अगस्त तक ड्राफ्ट नामावलियों की कम्प्यूटराइज्ड डाटा तैयार करना।

- 8 अगस्त तक निर्वाचन नामावली का अंतिम प्रकाशन।

- 8 से क्0 अगस्त तक अंतिम निर्वाचक नामावली की जांच।

- 8 से क्ब् अगस्त तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करना।

- क्भ् अगस्त से ख्0 अगस्त तक दावे और आपत्तियों का निस्तारण।

- ख्क् से ख्9 अगस्त तक नए वोटर की सूचियों को मूल लिस्ट में समायोजित का कार्य।

- फ्क् अगस्त तक निर्वाचन नामावलियों का जन सामान्य के लिए अंतिम प्रकाशन का कार्य।

टीचर्स ने काम करने से मना कर दिया है। इस बात की जानकारी इलेक्शन कमीशन को दे दी गई है। कमीशन के अगले आदेश के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

अभिजीत मुखर्जी, असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट इलेक्टोरल ऑफिस