- डीजीपी से कंप्लेन कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की

- यूजीसी, महिला अयोग और राजभवन में उठाया जाएगा मुद्दे को

BAREILLY: आरयू के एमएससी एप्लाइड केमेस्ट्री के स्टूडेंट्स का हो रहे शोषण का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अब यह मामला यूनिवर्सिटी कैंपस के दायरे से बाहर निकल चुका है। एबीवीपी ने इस संबंध में डीजीपी को भी रिटन में कंप्लेन दी है। वहीं इस मामले को अब यूजीसी, महिला आयोग और राज्यपाल के दरबार में भी ले जाने की पूरी तैयारी कर ली गई है। आरयू के एमएससी एप्लाइड केमेस्ट्री के स्टूडेंट्स ने अपने दो टीचर्स पर कई तरह से शोषण करने का आरोप लगाया है। खासकर ग‌र्ल्स ने। उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग करने, पर्सनल बातें करने और देर शाम अपने केबिन में बुलाने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। आरयू में टीचर्स के खिलाफ यह अपनी तरह का पहला मामला है।

डीजीपी के दरबार में पहुंचा मामला

संडे को प्रदेश के डीजीपी एके जैन शहर में थे। एबीवीपी के मेंबर्स ने आरयू के इस मामले को उनके संज्ञान में भी लाए। उन्होंने रिटन में कंप्लेन लेटर सौंपी है। एबीवीपी के विवि संयोजक सुमित गुर्जर ने बताया कि ज्ञापन के जरिए दोनों टीचर्स के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

राजभवन व महिला आयोग में भी गूंजेगा मामला

इस मामले को लेकर स्टूडेंट्स ने एबीवीपी संग आरयू के प्रोवीसी प्रो। वीपी सिंह का घेराव किया था। प्रोवीसी ने इस संबंध में कमेटी का गठन कर जांच कराने का आश्वासन दिया है। लेकिन यह मामला अब यहीं तक थमने वाला नहीं है। एबीवीपी के मेंबर्स ने बताया कि इस मामले को यूजीसी, महिला आयोग और राजभवन तक ले जाएगा। उन्होंने बताया कि स्टूडेंट्स पर दबाव बनाकर मामले को हलका किया जा सकता है। ऐसे में वे इनके दरबार में ले जाकर कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे।

ग्रीवांस सेल तो है लेकिन कहां पर

आरयू में ऐसे मामलों की सुनवाई के लिए ग्रीवांस सेल भी है। लेकिन अधिकांश स्टूडेंट्स को इस बारे में पता नहीं है। दरअसल कैंपस में कहीं पर भी ग्रीवांस सेल के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है। न ही इसकी हेल्पलाइन के बारे में कहीं पर इनफॉर्मेशन दी गई है। इसके अलावा वेबसाइट पर भी इसके बारे में कोई इंफॉर्मेशन नहीं दी गई है। वेबसाइट पर केवल एंटी रैगिंग सेल की ही हेल्पलाइन दी गई है। ऐसे में स्टूडेंट्स को यह पता नहीं है कि उन्हें कंप्लेन कहां करनी है। इस मामले में भी यही हुआ। काफी समय से स्टूडेंट्स शोषण का शिकार हो रहे हैं। वे हर बार इस मामले को अपने हेड के सामने उठाते हैं, लेकिन कभी सीरियस नहीं लिया गया।

डीएसडब्लू अगुवाई करती हैं सेल की

आरयू के ग्रीवांस सेल की अगुवाई डीएसडब्लू प्रो। नीलिमा गुप्ता करती हैं। जो भी स्टूडेंट्स चाहे इनके ऑफिस या फिर डीएसडब्लू ऑफिस के नम्बर पर कंप्लेन कर सकता है। लेकिन इस बात की जानकारी भी स्टूडेंट्स को नहीं दी गई है। जिससे उन्हें पता ही नहीं है कि ऐसे मामलों को लेकर वे डीएसडब्लू ऑफिस में कंप्लेन कर सकते हैं। ऐसे में आरयू में ग्रीवांस सेल होने के बावजूद एक तरह से निष्क्रिय ही है।