टैक्स रेट कम किए जाने को लेकर मेयर-अधिकारियों की बैठक
ब्याज माफी और टैक्स पर 10 फीसदी छूट के प्रस्ताव पर बात अटकी
BAREILLY: टैक्स बढ़ोतरी के पेंच से जनता को जल्द निजात दिलाने को शुरू की गई एक और अहम कवायद बेनतीजा रही। फ्राइडे को मेयर डॉ। आईएस तोमर ने नगर आयुक्त शीलधर सिंह यादव, अपर नगर आयुक्त सच्चिदानंद सिंह, चीफ टैक्स ऑफिसर राकेश कुमार सोनकर सहित अन्य अधिकारियों को बैठक पर बुलाया। बैठक में टैक्स में बढ़ोतरी घटाए जाने के मसले पर चर्चा हुई। अधिकारियों ने शासन की अनुमति मिलने तक टैक्स के रेट कम करने पर मजबूरी जताई। वहीं अधिकारियों के दिए सुझाव से मेयर संतुष्ट नहीं दिखे। नगर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त को इस संबंध में एक प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश्ा दिए हैं।
ब्याज माफी पर लगा अड़ंगा
बैठक के दौरान अपर नगर आयुक्त ने बढ़े टैक्स के बोझ के बीच जनता को ब्याज से छूट और रियायत देने का प्रस्ताव रखा। अपर नगर आयुक्त ने कहा कि जिन करदाताओं का बकाए टैक्स पर ब्याज बढ़ गया है, उसमें छूट दे दी जाए। वहीं एकमुश्त टैक्स अदा करने पर करदाताओं को क्0 फीसदी तक छूट दे दी जाए। मेयर ने इस प्रस्ताव को रिवाइज्ड बजट बैठक में शामिल किए जाने पर सवाल किए, तो अपर नगर आयुक्त ने नए फाइनेंशियल इयर से ही इसे लागू किए जा सकने की बात की, जिस पर मामला फंस गया। वहीं चीफ टैक्स ऑफिसर ने मेयर से टैक्स वसूली कम होने और स्थिति खराब होने की परेशानी कही।