बरेली (ब्यूरो)। गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा सुभाषनगर में घुसकर दबंग ने महासचिव साहिब सिंह पर तमंचा तान दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। साथ ही तमंचा भी बरामद कर लिया है।

तमंचा लेकर पहुंचे गुरुद्वारे
गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा सुभाषनगर में साहिब सिंह महासचिव है। उनके अनुसार शुक्रवार की रात आठ बजे वह गुरुद्वारा जा रहे थे। इस दौरान गुरुद्वारा के सामने रहने वाले प्रीतम सिंह गांधी ने उन्हें रोक लिया और गाली-गलौज करते हुए गुरुद्वारा की नाली और टॉयलेट की सफाई न कराने की बात कही। उन्होंने सफाई का आश्वासन दिया और गुरुद्वारे पहुंच गए। कुछ ही देर में प्रीतम सिंह अपने पुत्र मिंटू गांधी और पोते सतनाम सिंह गांधी के साथ गुरुद्वारा पहुंचे और उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। उन्होंने विरोध किया तो सतनाम सिंह ने जान से मारने की नीयत से उन पर तमंचा तान दिया। वहां मौजूद लोगों ने उसे रोका।

लगाई सुरक्षा की गुहार
पीडि़त साहिब सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि जाते समय भी आरोपी ने उसे धमकी दी है कि इस बार तो बच गया। लेकिन आगे नहीं बचेगा। पीडि़त ने सुरक्षा की गुहार लगाई है।

सिख समाज में रोष
गुरुद्वारे के महासचिव पर तमंचा तानने और जान से मारने की धमकी देने की पूरी घटना गुरुद्वारे में लगे सीसी कैमरे में कैद हो गई। शनिवार को घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पूरे सिख समाज में रोष व्याप्त हो गया। काफी संख्या में समाज के लोग पीडि़त के साथ पहुंचे और मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की।

मुख्य आरोपी भेजा जेल
पुलिस ने पीडि़त की तहरीर के आधार पर मुख्य आरोपी सतनाम सिंह के खिलाफ धारा 307 और प्रीतम सिंह व मिंटू सिंह के खिलाफ धारा 504 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर तमंचा बरामद कर लिया। वहीं आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

वर्जन
गुरुद्वारा के महासचिव पर तमंचा तानने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर तमंचा भी बरामद कर लिया है।
रविंद्र कुमार, एसपी सिटी


पहले भी खुले आम दुस्साहस कर चुके हैं लोग
केस 1
पत्नी की हत्या कर तमंचा लेकर थाना पहुंच गया था युवक
सात माह पहले भमौरा थाना क्षेत्र के सरदार नगर में युवक ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी थी और खुद थाने पहुंच गया। पुलिसवालों से बोला कि खाना बनाने को लेकर पत्नी झगड़ा करती थी, इसीलिए मार डाला। तमंचा थाने की टेबल पर रखते हुए पुलिसकर्मियों से बोला- साहब! मैं हाजिर हूं, मुझे गिरफ्तार कर लो।
पुलिस के अनुसार, सरदार नगर निवासी संदीप शर्मा का सुबह खाने बनाने को लेकर पत्नी से विवाद हो गया। गुस्से में संदीप ने तमंचे से गोली मारकर पत्नी प्रेमलता उर्फ नेहा शर्मा की हत्या कर दी। थाने पहुंचे हत्या के आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से तमंचा भी बरामद हुआ है।


केस-2
प्रेमिका की हत्या कर एसएसपी ऑफिस पहुंच गया था युवक
बरेली के फतेहगंज पूर्वी के डगरोली गांव का मामला है। हत्या के बाद आरोपी एसएसपी आफिस पहुंचा और खाली तमंचा पुलिस के सामने रख कर बोला मैं रजनेश सागर हूं, मैंने अपनी प्रेमिका का कत्ल कर दिया है। सुनते ही पुलिसकर्मियों में हडक़ंप मच गया कि आरोपी हत्या कर तमंचे के साथ थाने आ गया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसके माता-पिता नहीं हैं और उसकी प्रेमिका ने उसके साथ धोखा दिया है। उसकी एक बीघा जमीन और ऑटो बिकवा दिया और अपने लिए जेवर बना लिये। साथ ही उससे 35 हजार रुपये भी लिए और बाद में शादी से इनकार कर दिया।