बरेली (ब्यूरो)। प्रदेश में 25 मार्च को योगी सरकार-2 के गठन के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने सब विभागों को 100 दिन, छह महीने, एक साल, दो साल और पांच साल की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए थे। 100 दिन का कार्यकाल पांच जुलाई को पूरा हुआ। उनके इस संकल्प को पूरा करने में जीएसटी अधिकारियों ने अपेक्षा से कहीं अधिक काम कर दिखाया है। 307 करोड़ रुपये जीएसटी शुल्क वसूलने का टारगेट सेट किया गया था। लेकिन, ऑफिसर्स ने पहली तिमाही में 345 करोड़ रुपये की वसूली की। ऐसा कर उन्होंने लक्ष्य के सापेक्ष 112 प्रतिशत वसूली करने की उपलब्धि प्राप्त कर दिखाई।

वार्षिक लक्ष्य
बरेली जोन 1429.79 करोड़ रुपये
संभाग ए 932.37 करोड़ रुपये
संभाग बी 697.42 करोड़ रुपये

सौ दिन का लक्ष्य
बरेली जोन लक्ष्य 199.60 करोड़ रुपये प्राप्ति 234.43 करोड़ रुपये 117.45 प्रतिशत
सौ दिन का लक्ष्य संभाग ए लक्ष्य 197.48 करोड़ रुपये प्राप्ति 110.56 करोड़ रुपये 102.87 प्रतिशत
सौ दिन का लक्ष्य संभाग बी 307.08 करोड़ रुपये प्राप्ति 344.99 करोड़ रुपये 112.35 प्रतिशत

वर्जन
मुख्यमंत्री के सौ दिन योजना में इस बार जो लक्ष्य बरेली मंडल को मिला था, उसे न सिर्फ पूरा किया, बल्कि 12 प्रतिशत अतिरिक्त बढ़ोतरी हो गई। इस वर्ष वार्षिक लक्ष्य से अधिक जीएसटी कलेक्शन होगा। इसके लिए सब प्रयासरत हैं।
-विष्णु दत्त शुक्ला, अपर आयुक्त, राज्य कर