आईजी के निर्देश पर सभी थानों के चौकी इंचार्जो को दिए गए 6 टारगेट

स्ट्रीट क्राइम, रोड साइड क्राइम व नाइट क्राइम रोकने के लिए 15 दिन का समय

BAREILLY: सिटी में बढ़ते क्राइम को लेकर अब पुलिस के आला अधिकारियों ने सख्त रुख अपना लिया है। संडे को आईजी के निर्देश पर एसपी सिटी ने मीटिंग में सभी चौकी इंचार्जो को स्ट्रीट क्राइम, रोड साइड क्राइम व नाइट क्राइम रोकने के सख्त निर्देश दिए। आईजी ने लंबित विवेचनाओं का निस्तारण, म् महीने से पेंडिंग केसेस को वर्कआउट करना, एनएसए के तहत कार्रवाई करना, वाहन चोरी, रात में चोरी और चैन स्नैचिंग पर लगाम कसने के टारगेट दिए हैं। क्भ् दिन में टारगेट पूरा ना करने पर सभी को देहात का रास्ता दिखा दिया जाएगा। इस दौरान सामने आया है कि सबसे ज्यादा वाहन चोरी के मामले कोतवाली में हैं। यहां पर फ्7 वाहन अभी तक रिकवर नहीं हुए हैं।

अभियान में पकड़े गए ब्9 अपराधी

एसपी सिटी ने बताया कि सैटरडे रात में एसएसपी के निर्देश पर वारंटी और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी का अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान कुल फ्8 गैर जमानती वारंटी गिरफ्तार किए गए। वहीं क्क् वांछित अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया। इस दौरान पूर्व में लूट व डकैती के मामले में शामिल रहे ब्ख् अपराधियों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में ि1लया गया।

एक कदम अमन की ओर

मीटिंग में एसपी सिटी ने बताया कि शहर में अमन-चैन बरकरार रखने के लिए पुलिस के सम्मेलन की तारीख क् सितंबर फिक्स की गई है। इस सम्मेलन का नाम 'एक कदम अमन की ओर' रखा गया है। इसमें सिटी के क् हजार सभ्रांत लोगों को इनवाइट किया गया है। इस दौरान प्रत्येक थाना में दोनों समुदाय के बनाए गए दस-दस पुलिस मित्रों को कार्ड वितरित किए जाएंगे। इसके अलावा सीनियर सिटीजन को भी कार्ड दिए जाएंगे।