- विलयधाम के पास थर्सडे सुबह हुआ हादसा
- साथी छात्रा की हालत गंभीर, टैंकर छोड़ भागा ड्राइवर
बरेली। दोहना स्थित एक निजी कॉलेज में पड़े एग्जाम सेंटर से रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा देकर सहेली के साथ लौट रही एक छात्रा को तेज रफ्तार टैंकर ने कुचल दिया। हादसा विलयधाम के पास हुआ। जबकि दूसरी छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी भेजने के साथ ही घायल अन्य छात्रा को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे की सूचना पर मोर्चरी पहुंचे मृतका के परिजन वहीं बिलख पड़े।
इकलौती बेटी थी पूनम
बारादरी क्षेत्र के दुर्गानगर मोहल्ले के रहने वाले वीरेंद्र सक्सेना हलवाई का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी पूनम (20) शहर के एक निजी कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी। वह सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रही थी। थर्सडे को उसका दोहना स्थित एक निजी कॉलेज में रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा थी। वहीं मोहल्ले में ही रहने वाली उसकी सहेली कंचन की भी वहीं सेंटर पड़ा था। इसके चलते दोनों साथ ही गए थे। बताया कि पूनम चार भाई-बहनों में अकेली बेटी थी।
सड़क पार करते वक्त हादसा
पुलिस के मुताबिक परीक्षा देकर लौटते वक्त विलयधाम के पास दोनों रुकी थीं। वहां घर लौटने के लिए दोनों सड़क पार ही कर रहे थे कि एक तेज रफ्तार टैंकर ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे पूनम की मौके पर ही मौत हो गई और कंचन गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों ने वहां टैंकर को घेरने की कोशिश की तो ड्राइवर टैंकर छोड़कर भाग निकला। इसके बाद लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।
सदमे में कंचन
पुलिस के मुताबिक जिला अस्पताल में भर्ती कंचन से उन्होंने हादसे की जानकारी लेने की कोशिश की, लेकिन वह कुछ बता नहीं सकी। सिर्फ बिलखती रही। उनके मुताबिक पूनम के साथ हुई इस गंभीर घटना के दौरान उसकी मौत हो जाने से कंचन सदमे में हैं। उसका पूरा परिवार व डॉक्टर उसे संभालने में लगे हैं। साथ ही उसके जल्द ही स्वस्थ्य होने की उम्मीद लगाए भी बैठे हैं।