बरेली (ब्यूरो)। फेस्टिव सीजन में घरों, प्रतिष्ठानों के रंगरोगन का कार्य तेजी से चल रहा है। किसी जमाने में सफेदी की चमकार से घर रोशन हो जाते थे यानी दशकों तक चूने से पुताई की जाती रही। लेकिन बदलते दौर में डिजायनर पेंट कराया जाने लगा है। हालात यह है कि बाहर ही नहीं अंदर की दीवारों को भी लोग जानदार बना रहे हैं। कोविड महामारी के चलते एंटी वायरस पेंट का चलन बढ़ा है। यह पेंट दीवारों के साथ आपकी सेहत का भी ख्याल रखता है। कंपनियों का दावा है कि हेल्थ शील्ड पेंट सेहत का ख्याल रखता है। दीवारों पर हेल्थ शील्ड पेंट की कोटिंग कराने के बाद घर में मच्छर दिखाई नहीं देंगे। साथ ही हवा के जरिए हेल्थ शील्ड पेंट से टकराकर वायरस खत्म हो जाएगा। नार्मल पेंट के मुकाबले महंगा होने के बावजूद हेल्थ शील्ड पेंट खूब खरीदा जा रहा है। 20 लीटर हेल्थ शील्ट पेंट की कीमत 11000 रुपये है। वहीं थ्रीडी वॉलपेपर की जबरदस्त मांग है।

खूब हो रही वॉल पेंटिंग
लोग वॉल पेंटिंग को तवज्जो दे रहे हैं। नार्मल व्हाइट वॉश के बाद दीवारों पर पेंटिंग कराने का चलन हो रहा है। इसमेें बेडरूम में ग्लैक्सी, लिविंग रूम में पार्क आदि तरह की पेंटिंग करा रहे हैं। इसके अलावा वॉल स्टीकर में सबसे ज्यादा थ्रीडी वॉल पेपर लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। इसकी खासियत यह है एक वॉलपेपर में दो से तीन तरह की तस्वीर उभरती हैं।

ब्रांडेड पेंट की डिमांड
लाइफ स्टाइल को मैच करने के लिए लोग महंगे पेंट भी खरीद रहे हैं। ब्रांडेड पेंट में 25 फीसद तक उछाल आया है। लोग क्वालिटी से कोई समझौता नहीं करना चाहते। असल में लोग पेंट को लेकर काफी रिसर्च कर रहे हैं। अपने घर और प्रतिष्ठान के हिसाब से पहले ही कलर डिसाइड करके पेंट शोरूम पर पहुंच रहे हैं। इस बार ट्रेंड काफी अच्छा बना हुआ है।

टिकाऊ पेंट का चलन
दीवाली आते ही लोग अपने घर, ऑफिस को अलग लुक देने में लग जाते हैं। इस बार कस्टमर्स रंगों और मौलिकता के प्रति जागरुक हैं। इंटीरियर और एक्सटीरियर को लेकर कस्टमर्स की पहली पसंद टिकाऊ पेंट्स की है। तीन से चार साल तक चलने वाले पेंट्स प्राथमिकता में हैं। मार्केट मेें आए पेंट्स के एडवांस वर्जन की खास बात यह है कि ये पेंट्स दीवारों को सजाने के साथ गुड टच भी देंगे। बारिश और धूप से बचाते हुए इमारत को संरक्षित रखेंगे। कंपनियों का दावा है कि कलर खराब होने, रंग उतरने या हल्का होने जैसी शिकायतें नहीं मिलेंगी।

बजट पेंट पकड़ रहा जोर
कोराना की दूसरी लहर के बाद पेंट का बाजार पहले जैसी रफ्तार पकड़ता जा रहा है। कारोबारियों के मुताबिक सेल 80 फीसद तक पहुंच चुकी है। कस्टमर्स मीडियम रेंज के पेंट की ज्यादा डिमांड कर रहे हैं। 2 से 4 हजार रुपये वाले इमल्शन पेंट की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। प्रीमियम इमल्शन की डिमांड हमेशा की तरह बनी हुई है। यह पेंट लंबे समय तक अपनी रंगत बरकरार रखता है।

पेंट कराना हुआ महंगा
इस दीवाली रंगाई-पुताई कराना लोगों को महंगा पड़ रहा है। पेट्रोल, डीजल व केमिकल के दाम बढऩे से पेंट से संबंधित सभी समान के रेट मेें इजाफा हुआ है। इससे करीब 20 फीसद तक पेंट के दामों में उछाल आया है। इसके अलावा प्राइमर और तारपीन के तेल के रेट भी बढ़े हैं।

  • इमल्शन : 2 हजार रुपये
  • प्रीमियम इमल्शन : 5 हजार रुपये
  • लग्जरी इमल्शन : 8 हजार रुपये
  • प्लास्टिक कोटेड पेंट : 300 रुपये
    • 11000 रुपये हेल्थ शील्ट पेंट की कीमत
    • 250 रुपये प्रति लीटर पेंट की रेंज
    • 25 फीसद ब्रांडेड पेंट में उछाल
    • 80 फीसद पहुंची सेल
  • इंटीरियर पेंट्स : इमल्शन, प्रीमियर इमल्शन, रॉयल लक्जरी, रॉयल शाइन
  • एक्सटीरियर पेंट्स : ऐस इमल्शन, अपेक्स, अपैक्स अल्टिमा बाहरी पेंट
  • मेटल फिनिश : इनामल पेंट, वॉटर बेस्ट रॉयल लक्जरी इनामल
  • वुड पेंट्स : हैंड पॉलिश
  • वॉटर प्रूफिंग : वॉटर प्रूफिंग मैटर


अपने बजट में सजाएं घर

पेंट पहले अब
पेंट 20 लीटर बाल्टी 1950 2250
प्रीमियम प्लास्टिक पेंट 1 लीटर 410 460
इनामिल पेंट 20 लीटर 2400 2580
डिस्टेंपर 20 लीटर 1150 1200
प्राइमर 20 लीटर 1400 1650
पुट्टी 20 किलो 400 450
थिनर 20 लीटर 2600 3400
स्टेनर 100 एमएल 45 60
डीडीएल 1 किलो 75 88
ब्रांडेड ब्रश 500 650
पॉलिश 1 लीटर 240 280
कंशट्रक्शन कैमिकल एक शीशी 95 110
टर्मिनेटर 1 लीटर 180 240
रेगमाल 10 से 15 रुपये


पेंट कराने को लेकर च्वाइस बदलती जा रही है। हेल्थ शील्ड पेंट और वॉलपेपर का चलन बढ़ा है। हालांकि रंग रोगन के दामों में भारी वृद्धि हुई है। - संजीव खंडेलवाल, खंडेलवाल पेंट्स

मार्केट रफ्तार पकडऩे लगा है। कस्टमर्स अपने बजट के मुताबिक खरीदारी कर रहे हैं। उम्मीद है कि आगे मार्केट में और तेजी देखने को मिलेगी। - अजय कुमार, अजय पेंट स्टोर