- दलालों में नहीं दिखा कानून का खौफ
- जबकि पासपोर्ट अधिकारी ने एक्शन के लिए एसएसपी को लिखा है लेटर
BAREILLY:
पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीएसके ) के गेट पर वेडनेसडे को भी दलाल रोज की ही तरह सक्रिय दिखे। दलालों के चेहरे पर इस बात का तनिक भी खौफ नहीं झलक रहा था कि पासपोर्ट अधिकारी ने एक्शन के लिए एसएसपी को लेटर लिखा है। यही वजह रही कि आईनेक्स्ट की टीम से पीएसके के गेट पर बैठे दलालों ने महज सात हजार में तत्काल पासपोर्ट देने का दावा किया। इससे जाहिर होता है कि पासपोर्ट आफिस में दलालों की पैठ कितनी गहरी है।
आई नेक्स्ट की टीम वेडनसडे को एप्लीकेंट्स बनकर दलालों से
मुलाकात किया तो काफी चौंकाने वाले मामले सामने आये। काम यानि, सामान्य, तत्काल या फिर पासपोर्ट के रीन्यूअल का अलग-अलग रेट तय है।
पैनी है इनकी नजर
आई नेक्ट की टीम वेडनसडे को दोपहर करीब क्ख् बजे पीएसके पहुंची। एक नजर में पीएसके कैंपस का नजारा सामान्य दिख रहा था। देखते ही देखते दलाल एक-एक कर उनके पास आते गये और एक सांस में पूछ लिया कि क्या बनवाना है एफीडेविड, बर्थ सर्टिफिकेट या फिर पासपोर्ट के लिए अप्वॉइटमेंट लेना है।
बातों ही बातों में परवेश नाम के एक दलाल ने बताया कि, वह पिछले फ्0
साल से यह काम कर रहा है। अब तो, एप्लीकेंट्स देखकर बता सकता हूं कि, कौन पैसे दे सकता या नहीं।
परमानेंट और टेम्परेरी दुकानें
पीएसके के आस-पास दलालों ने परमानेंट और टेम्परेरी दुकानें हैं। सबसे अधिक दलाल पीएसके के अपोजिट साइट रोड के दूसरी तरफ सक्रिय है। ताकि, उनके उपर शक सुई न घुमें। सबसे अजीब बात यह है कि, दलालों ने अपने कांट्रैक्ट नंबर सिर्फ उन्हीं लोगों को दिये हैं, जो उनकी टीम में शामिल है। मसलन जब आई नेक्स्ट की टीम ने दलालों से नंबर और नाम पूछने का प्रयास किया तो, वे साफ मुकर गए। उनका यही कहना था जब भी पासपोर्ट से रिलेटेड कोई काम हो तो इस लोकेशन पर आ जाना। यही हमारा अड्डा है। काफी खोजबीन के बाद यह पता चला कि, पीएसके कैंपस के आस-पास ख्भ् से अधिक दलाल है। प्रत्येक दलालों की कमाई एक दिन की भ्00 से भी अधिक हैं।
भाव भी हैं तगड़े
लीगल तरीके से सामान्य पासपोर्ट बनवाने के लिए क्,भ्00 और तत्काल पासपोर्ट की फीस फ्,भ्00 रुपए हैं। जबकि इसी काम के लिये दलाल एप्लीकेंट्स से 7,000 रुपए से अधिक लेते है। सारे दस्तावेज देने के बावजूद ये दलाल सामान्य पासपोर्ट के ख्,भ्00 और तत्काल पासपोर्ट के लिए 7,000 रुपए का डिमांड करते हैं। जबकि बर्थ शर्टिफिकेट का 700 रुपए और एफीडेविड बनवाने का चार्ज क्00 रुपए है। जबकि पासपोर्ट बनवाने के लिए एप्लीकेंट्स को क्0 रुपए के एफीडेविड की जरूरत होती है।
दलालों से बातचीत के अंश
रिपोर्टर - भाई का पासपोर्ट बनवाना हैं।
दलाल - बन जाएगा। कहां के रहने वाले हैं।
रिपोर्टर - बरेली अप्वाइंटमेंट मिल जाएगा।
दलाल - हां जब आएंगे अप्वाइंटमेंट मिल जाएगा। यहां चौबीसो घंटे अप्वाइंटमेंट मिलता है।
रिपोर्टर - मैंने तो सुना है शाम ब् बजे अप्वाइंटमेंट मिलता है।
दलाल - अरे भाई मैंने कहा न अप्वाइंटमेंट मिल जाएगा चाहे जब आइए।
रिपोर्टर - ठीक है, कितना खर्च आएगा।
दलाल - सामान्य के ख्,भ्00 और तत्काल के 7,000 रुपए।
रिपोर्टर - कुछ डिस्काउंट नहीं होगा।
दलाल - हो जाएगापासपोर्ट बनवाने आएंगे तब देखा जाएगा।
रिपोर्टर - अच्छा अपना कांट्रैक्ट नंबर दे दीजिए।
दलाल - हम लोग किसी को अपना नंबर नहीं देते हैं।
रिपोर्टर - फिर हमें अगले दिन मिलना हुआ तो
दलाल - ये जगह देख लिए न बस यही हमारा अड्डा है। मैं यहीं मिलूंगा।
रिपोर्टर - अगले दिन मिलने की बात कह कर चल देता है।
।
नोट- दलालों से बातचित की रिकॉर्डिग आई नेक्स्ट के पास हैं।