बरेली(ब्यूरो)। स्मार्ट सिटी के अंतर्गत नगर निगम में स्थापित इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर का कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने निरीक्षण किया। कमिश्नर ने आईसीसीसी के माध्यम से शहर के विभिन्न चौराहों पर ट्रैफिक मूवमेंट को स्क्रीन पर देखा। साथ ही निर्देश दिए कि सभी चौराहों पर कैमरे संचालित रहें। उन्होंंने कुतुबखाना फ्लाईओवर के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया, साथ ही काम में सेफ्टी व गुणवत्ता पर फोकस रखने के निर्देश दिए।
लगाए गए हैैं ईसीबी
कमिश्नर ने कहा कि महिलाओं, छात्राओं सहित अन्य लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से शहर के छह प्रमुख स्थानों (जीरो प्वाइंट झुमका चौराहा, गवर्नमेंट गल्र्स इंटर कॉलेज, सेटेलाइट बस स्टैंड, मिनी बाईपास नैनीताल रोड, फिनिक्स मॉल और गांधी उद्यान) पर इमरजेंसी कॉल बॉक्स लगाए गए हैं। इमरजेंसी में इसका इस्ेतमाल कर हेल्प ली जा सकती है। आईजी डॉ। राकेश सिंह ने एसपी ट्रैफिक को निर्देश दिए कि जहां-जहां पर ज्यादा जाम की स्थिति उत्पन्न होती है, वह किस कारण होती है उसे सीधे सेंटर के स्क्रीन से देखकर वहां तैनात ट्रैफिक पुलिस, थाना एवं चौकी को सूचना देकर उस स्थिति का निस्तारण किया जाए, जिससे जाम की स्थिति न बने।
नियमित करें निरीक्षण
कमिश्नर ने सेतु निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कुतुबखाना ओवर ब्रिज के निर्माण में तेजी लाते हुए समय सीमा में पूरा करें, कार्य में क्वालिटी व सेफ्टी का ध्यान रखा जाए। ओवरब्रिज के जिम्मेदार को निर्देश दिए कि समय-समय पर ओवर ब्रिज का निरीक्षण भी करते रहे। बैठक में आईजी डॉ। राकेश सिंह, डीएम शिवाकान्त द्विवेदी, एसएसपी प्रभाकर चौधरी, नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
ये रहीं अहम बातें
-दो पहिया वाहन पर हेलमेट करें चेक
-चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट करें चेक
-स्पीड कंट्रोल के लिए लोकेशन करें चिह्नित
-ईसीबी को और भी एक्टिव करें
-नियम उल्लंघन करने वालों पर करें कार्रवाई