-बहगुल नदी के पुल पर जल्दबाजी के चक्कर में लगा लंबा जाम

-रेलवे फाटक का बंद होना भी रहा जाम का कारण

FATEHGANJ PURVI : बहगुल नदी के पुल पर भारी वाहन फंसने के चलते दिल्ली-लखनऊ हाइवे क्भ् घंटे जाम की चपेट में रहा। सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहें, जिससे सवारियों को काफी मुश्किलों को सामना करना पड़ा। मंडे देर शाम तक यातायात व्यवस्था पूरी तरह से सुचारू नहीं हो सकी।

आए दिन लगता है जाम

कस्बे में बहगुल नदी पर अक्सर जाम लगता है। जाम लगने का कारण पुल का संकरा होना है। वहीं पुल के दोनों तरफ की रेलिंग भी टूटी हुई हैं, इससे वाहनों के गिरने के खतरा बना रहता है। पुल के आगे रेलवे क्रॉसिंग हैं, जिसकी वजह से भी जाम लग जाता है। संडे नाइट पुल पर जल्दी निकलने के प्रयास में कई भारी वाहन फंस गए। वाहन फंसने से कई किमी लंबा जाम लग गया। जाम के कारण कई वाहन रात भर फंसे रहे। मंडे मॉर्निग पुलिस ने जाम खुलवाना शुरू किया। जाम खुलवाने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। थाना प्रभारी टीजे सिंह ने बताया कि जाम खुलवाने के लिए उन्होने कई बार वाहनों को दातागंज रोड मार्ग से पास कराया, मगर बिलपुर रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन गेट से थोड़ी-थोड़ी देर में ट्रेनों को पास किए जाने से जाम की समस्या और भी गंभीर हो गई। देर शाम तक मार्ग पर वाहन रेंगते रहे, लेकिन पूरी तरह से ट्रैफिक व्यवस्था पटरी पर नहीं लौटी। इस दौरान जाम में फंसी सवारियों को काफी परेशानी हुई।