पड़ोस में रहता था प्रेमी
इस दास्तां की शुरुआत 17 मार्च 2011 को हुई। गोरखपुर निवासी विद्यापति बरेली में आर यू के पास स्थित एक प्राइवेट नेट वर्किंग कंपनी में जॉब करने आया था। शुरुआत में वह कंपनी के टीम के सदस्यों के साथ रहता था। कुछ महिने बाद उसकी तरक्की हो गई और वह कंपनी में एसडी बन गया। वो जोगी नवादा में किराये के कमरे में रहता था। उसके पड़ोस में निरंजन अपने परिवार के साथ भी रहता था। निरंजन के परिवार में उसकी पत्नी मिर्जापुर भुता निवासी गुड्डी और उसके चार बच्चे हैं। पड़ोस में रहने के कारण कुछ ही दिनों में विद्यापति और गुड्डी की आपस में बातचीत होने लगी।
दर्द से पैदा हुआ प्यार
बातचीत उस वक्त प्यार में बदल गई जब गुड्डी के साथ निरंजन मारपीट करता था और गुड्डी अपना दर्द विद्यापति से बयां करती थी। इस दौरान दोनों के अवैध संबंध भी बन गए। इस प्यार की भनक जब निरंजन को लगी तो उसने दोनों को जान से मारने की धमकी दी। गुड्डी और विद्यापति ने आरोप लगाया कि दिसम्बर माह के अंतिम सप्ताह में निरंजन ने उन दोनों की जमकर पिटाई की थी और चाकू से भी हमला किया था। विद्यापति ने बताया कि इसी मारपीट और झगड़े से बचने के लिए वह 9 जनवरी को मुंबई चला गया। करीब एक हफ्ते पहले वह मुंबई से अपने घर पहुंचा था। मंडे को गुड्डी का उसके पास फोन आया कि उसके पति ने उसके साथ फिर से मारपीट की है। उसके बाद वह बरेली वापस आ गया।
सबके अलग-अलग आरोप
विद्यापति ने बताया कि वह तहसील में एक एनजीओ के काम के लिए कुछ कागजात बनवाने आया था। उसने तहसीलदार और पुलिस के सामने स्वीकार किया कि वह गुड्डी से प्यार करता है और उससे शादी करने को भी तैयार है। वहीं इस मामले में गुड्डी ने रो-रोकर तहसीलदार और पुलिस के सामने अपनी दास्तां बयां की। उसने आरोप लगाया कि उसका पति उसके साथ मारपीट करता है। उसका पति उसकी साठ गज का प्लाट भी हड़पना चाहता है। पति से परेशान होकर वह विद्यापति के साथ रहने लगी तो उसके पति ने उस पर चाकू व डंडों से हमला किया। उसने आरोप लगाया कि उसका पति उसे मोहल्ले में बदनाम करता है तथा भाई फंदा लगाकर मारने की धमकी देता है।
विद्यापति के साथ ही रहंूगी
उसने जोर-जोर से कहा कि वह विद्यापति के साथ ही रहेगी। अगर वह अपने पति के साथ गई तो उसका पति उसे जान से मार देगा। वहीं इस मामले में निरंजन का कहना है कि वह अपनी पत्नी को अपने साथ रखना चाहता है। इस मामले में गुडडी के भाई ने निरंजन का साथ देने की बात कही। तहसील में हंगामे की सूचना तहसीलदार भानु प्रताप शुक्ल ने सुभाष नगर पुलिस को दी। सुभाष नगर के एसओ रणजीत यादव अपनी टीम के साथ तहसील पहुंचे। पूछताछ में पता चला कि निरंजन ने विद्यापति के खिलाफ बारादरी थाना में उसकी पत्नी को बहला फुसलाकर साथ ले जाने की एनसीआर दर्ज करवाई है। मामले की सूचना बारादरी पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस तीनों को अपने साथ थाना ले गई। बारादरी पुलिस पूछताछ कर केस में आगे की कार्रवाई कर रही है। पुलिस थर्सडे को तीनों को कोर्ट में पेश करेगी।