लैब असिस्टेंट का कुंडल उड़ाया
पहले मामले में बरेली कॉलेज में लैब असिस्टेंट ऊषा का बाइकर्स ने कुंडल नोच लिया। ऊषा के पति का नाम शिव कुमार शर्मा है। संडे को वह अपनी बेटी श्रद्धा के साथ रिक्शे से शॉपिंग करने जा रही थीं। प्रभात नगर फाटक के पास बाइक उनके कुंडल खींच कर भाग गया।

बुजुर्ग महिला को बनाया निशाना
दूसरी घटना कोहाड़ापीर से अपने पति रमेश चंद्रा के साथ रिक्शे से जा रही कमलेश के साथ घटी। कमलेश जनकपुरी की रहने वाली हैं। दोनों अपने बेटे से मिलकर रिक्शे से अपने घर लौट रहे थे कि बाइक सवारों ने कमलेश के कुंडल उड़ा लिए।

क्लर्क का मोबाइल छीना
वहीं एक अन्य मामले में भूड़ एरिया में रहने वाली ममता जौहरी का मोबाइल बाइक सवार स्नेचरों ने उड़ा लिया। उनके पति का नाम पंकज जौहरी है। ममता फतेहगंज पश्चिमी में इंटर कालेज में क्लर्क हैं। ममता ने बाइक का नंबर नोट कर लिया है। पुलिस तीनों मामलों की जांच में जुट गई है।

रिपोर्ट लिखवाने के लिए दौड़ाया
62 वर्षीय उमा वाष्णेय संजय नगर में रहती है। उनका बेटा जितेंद्र कुमार वाष्णेय डॉक्टर है। संडे शाम वह डीडीपुरम में किसी काम से गई थीं। रास्ते में बाइक सवार ने उनका कुंडल छीन लिया। उमा रिपोर्ट लिखाने प्रेमनगर थाने में गईं तो उन्हें बारादरी थाने जाने की सलाह दी गई। उमा ने बारादरी थाने की मॉडल टाउन चौकी में तहरीर दी है।

जा रही थीं दवा लेने
यह मामला भी बारादरी थाने का है। हजियापुर में सावित्री अपने रिश्तेदार को हॉस्पिटल से दवा दिलाकर वापस लौट रही थीं। तभी रास्ते में बाइक सवार ने उनका कुंडल छीन लिया। वह कुछ करतीं तब तक बाइक सवार रफूचक्कर हो चुका था। मामले की शिकायत बारादरी थाना में दी गई।