लोगों में दिखी जागरूकता, वायरस के खतरे से निपटने को लगा रहे मास्क
सीएमओ ऑफिस के डॉक्टर्स ने लगवाई बीमारी से बचाव के लिए वैक्सीन
BAREILLY:
स्वाइन फ्लू बीमारी में नई गाइडलाइंस जारी होने के बाद सीएमओ ऑफिस में सस्पेक्टेड केसेज की स्क्रीनिंग शुरू हो गई है। वेडनसडे को सीएमओ ऑफिस में स्वाइन फ्लू के भ् सस्पेक्टेड केसेज अपनी स्क्रीनिंग के लिए पहुंचे। एपिडमेलॉजिस्ट डॉ। मीसम अब्बास ने बताया कि स्क्रीनिंग के लिए पहुंच रहे लोगों को स्क्रीनिंग की पहली व दूसरी कटेगरी की जानकारी दी जा रही है। वहीं इस बीमारी से बचाव के लिए अवेयर किया जा रहा है। स्क्रीनिंग के लिए पहुंच रहे लोग इस बीमारी के खिलाफ जागरूक दिखने लगे। वेडनसडे को स्क्रीनिंग के लिए पहुंचे कुछ लोग बाकायदा चेहरे पर मास्क लगा कर आए। जिससे बीमारी की चपेट में खुद भी बचा जाए और दूसरों को भी खतरा न हो।
डॉक्टर्स ने लगवाई वैक्सीन
स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए सीएमओ ऑफिस के तमाम डॉक्टर्स भी बेहद अलर्ट हैं। सीएमओ ऑफिस में स्वाइन फ्लू के सस्पेक्टेड केसेज की स्क्रीनिंग शुरू होते ही तमाम डॉक्टर्स ने इस बीमारी का वैक्सीन लगवाना शुरू कर दिया है। वेडनसडे तक सीएमओ ऑफिस के आधे से ज्यादा डॉक्टर्स ने वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन लगवा ली। हालांकि इस वैक्सीन के लगाने के ख्क् दिन में स्वाइन फ्लू से निपटने की इम्यूनिटी विकसित होती है। इस बीच वायरस के चपेट में आने पर यह वैक्सीन कारगर नहीं रहती। इस दौरान शरीर की नेचुरल इम्यून पॉवर ही एचक्एनक् वायरस से लड़ने और बचाने के काम आती है।
मौसम खत्म कर रहा डर
पिछले एक हफ्ते से लगातार मौसम में ठंड का असर कम होने और टेंपरेचर बढ़ने से स्वाइन फ्लू का डर भी खत्म सा होने लगा है। पिछले कुछ दिनों से ख्ख् से ख्भ् डिग्री सेल्सियस टेंपरेचर बने रहने से इस बीमारी का खतरा कम होने लगा है। एक्सपर्ट ने बताया कि टेंपरेचर और गर्मी बढ़ने से एचक्एनक् वायरस की एक्टिविटी कमजोर पड़ने लगी है। यह वायरस क्ब् से ख्भ् डिग्री सेल्सियस के बीच ही एक्टिव रह पाता है। वहीं फ्0 से फ्7 डिग्री सेल्सियस टेंपरेचर होते ही इस वायरस का प्रकोप पूरी तरह खत्म होने लगेगा।