थर्सडे को पांच सस्पेक्टेड केसेज के सैंपल पीजीआई भेजे गए

BAREILLY:

बरेली में स्वाइन फ्लू से पीडि़त एक और मरीज की पहचान हुई है। थर्सडे को पीजीआई से मिली रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है। पीडि़त मरीज शाहजहांपुर का रहने वाला है, और भोजीपुरा के एक निजी हॉस्पिटल में उसका इलाज चल रहा है। वहीं थर्सडे को बरेली से 5 सस्पेक्टड मरीजों के सैंपल एच1एन1 वायरस की पुष्टि के लिए पीजीआई भेजे गए हैं। इनमें से 3 सैंपल डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल से लिए गए हैं। जिसमें दो महिलाएं और एक आदमी का सैंपल लिया गया है। वेडनसडे को जिस औरत को सस्पेक्टेड स्वाइन फ्लू का पीडि़त मानकर सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, थर्सडे को उसकी भाभी ने भी अपना सैंपल जांच के लिए भेजवाया। वहीं दो अन्य सस्पेक्टेड सैंपल निजी हॉस्पिटल से लेकर भेजे गए हैं।

वोटर लिस्ट में संशोधन के लिए मीटिंग

BAREILLY: इलेक्शन कमीशन के आदेश के तहत वोटर लिस्ट में सुधार किया जाएगा। इस संबंध में क्म् मार्च को जनप्रतिनिधियों के साथ मीटिंग की जाएगी। एडीएम ई अरुण कुमार ने सभी को मीटिंग में शामिल होने के निर्देश दिए हैं। वोटर लिस्ट में सुधार के साथ-साथ आधार कार्ड को भी जोड़ा जाएगा। इसके अलावा फोटो की क्वालिटी को भी सही किया जाएगा।