पीजीआई से रिपोर्ट आने में हुई देरी, आई नेक्स्ट ने 6 फरवरी को ही कर दिया था खुलासा
BAREILLY:
बरेली में स्वाइन फ्लू बीमारी ने एक और जिंदगी को अपनी चपेट में ले लिया है। संडे को लखनऊ पीजीआई से तीन सैंपलों की जांच रिपोर्ट सीएमओ ऑफिस को भेजी गई, जिसमें से दो सैंपल निगेटिव और एक में एचक्एनक् वायरस होने की पुष्टि की गई है। आई नेक्स्ट ने म् फरवरी के अपने पब्लिकेशन में ही पीजीआई भेजे गए तीन सैंपल की जांच रिपोर्ट और शहर में एक और स्वाइन फ्लू का कंफर्म मरीज मिलने का मामला उजागर कर दिया था।
दो और सस्पेक्टेड केस मिले
शहर में स्वाइन फ्लू का एक और कंफर्म केस मिलने से सेहत महकमा फिर से चौकन्ना हो गया है। फ् व ब् फरवरी को बरेली से यह तीनों सैंपल जांच के लिए पीजीआई भेजे गए थे। जांच में सैंपल पॉजीटिव मिला है, वह एक बच्चे का है। सीएमओ ऑफिस की टीम की ओर से बच्चे को टैमी फ्लू की डोज दे दी गई है। वहीं एपिडमेलॉजिस्ट डॉ। मीसम अब्बास ने बताया कि संडे को शहर से दो और सस्पेक्टेड स्वाइन फ्लू के केस मिले हैं। इन दोनों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं।