प्लेटफॉर्म 2 पर लावारिस सूटकेस ने उड़ाई नींद

जीआरपी, आरपीएफ और डॉग स्क्वायड पहुंचे

दो घंटे तक रहा अफरातफरी का माहौल

BAREILLY: जंक्शन पर फ्राइडे का दिन भी आम दिनों की तरह ही शुरू हुआ। इंक्वायरी पर ट्रेनों की जानकारी लेते पैसेंजर्स, प्लेटफॉर्म पर गाड़ी की राह ताकती भीड़, सफाई में जुटे कर्मचारी और खाने पीने का सामान बेचते वेंडर्स। कुछ भी अलग अनोखा नहीं। लेकिन अचानक एक कॉल के बाद जंक्शन का नजारा ही बदल गया। रेलवे अधिकारियों संग सुरक्षा में जुटे जिम्मेदार प्लेटफॉर्म तीन की ओर भागते नजर आए। प्लेटफॉर्म पर जमी भीड़ में हरकत होने लगी। सुरक्षा दस्ते ने प्लेटफॉर्म ख् और फ् को पूरी तरह घेर लिया। पैसेंजर्स के चेहरे पर कई सवाल तैरने लगे, वहीं जंक्शन की सिक्योरिटी में जुटे जिम्मेदारों की चेहरे पर हवाइयां तैरने लगीं। असल में प्लेटफॉर्म ख् और फ् के बीच में रखे एक लावारिस ब्रॉउन सूटकेस में बम होने की सूचना ने हड़कंप मचा दिया।

बेंच के नीचे पड़ा था बैग

जंक्शन के प्लेटफॉर्म ख् और फ् के बीचोबीच एक बुक स्टॉल के पास बेंच के नीचे एक लावारिस सूटकेस काफी देर से पड़ा था। सुभाषनगर में रहने वाले जितेन्द्र नाम के युवक की सुबह करीब क्क्:ब्भ् बजे इस सूटकेस पर नजर पड़ी। इस लावारिस सूटकेस की बात उसने बुकस्टॉल ओनर से चर्चा की। आसपास सूटकेस का कोई मालिक न देख जितेन्द्र ने प्लेटफॉर्म क् पर क्ख्.0भ् बजे जीआरपी दारोगा को इसकी जानकारी दी। लावारिस पड़े इस सूटकेस की जानकारी मिलते ही हडकंप मच गया और जीआरपी फोर्स मौके पर पहुंची।

प्लेटफार्म सील और ट्रेन खाली

जीआरपी के जवान करीब क्ख्.क्भ् बजे प्लेटफॉर्म ख् और फ् के बीच में बुक स्टॉल के पास रखे इस संदिग्ध लावारिस सूटकेस के पास पहुंचे। इस दौरान आरपीएफ को भी इंफॉर्म किया जा चुका था। फोर्स ने सबसे पहले बुक स्टॉल और उसके आस पास के क्0 मीटर की रेंज से पब्लिक को हटाया। इसके बाद पूरे एरिया को रस्सी से बैरिकेड किया गया। वहीं कुछ देर पहली ही प्लेटफॉर्म फ् पर आई 'ऊना हिमांचल एक्सप्रेस' के स्लीपर कोच को भी खाली कराया गया।

पहुंचा डॉग-बम स्क्वायड

जंक्शन पर सूटकेस में बम होने की अफवाह जल्द ही फैल गई। सूटकेस बम की अफवाह पर कोतवाली और सुभाषनगर की पुलिस, आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने घेराबंदी कर ली। वहीं एसएसपी के निर्देश पर पीएसी की 8वीं बटालियन भी मौके पर पहुंची। पीएसी के साथ ही उसका डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड दस्ता भी पहुंचा। डॉग स्क्वायड ने प्राइमरी इंस्पेक्शन में 'नो थ्रेट' सिग्नल किया। इसके बाद बम स्क्वायड के एक्सप‌र्ट्स ने लावारिस सूटकेस की जांच की।

दो घंटे रहा डर का माहौल

बम स्क्वायड के लावारिस सूटकेस की जांच के दौरान प्लेटफॉर्म पर माहौल में काफी तनाव रहा। आखिरकार सूटकेस खुला तो उसमें सिवाय कपड़ों के कोई भी दस्तावेज, आईडी या संदिग्ध चीज बम स्क्वायड को नहीं मिली। इस पर वहां मौजूद पैसेंजर्स के साथ ही सिक्योरिटी फोर्सेज ने भी राहत की सांस ली। दोपहर क्ख्.क्भ् बजे से ख्.क्0 बजे तक दो घंटे चली इस कवायद के दौरान प्लेटफॉर्म फ् सहित जंक्शन पर अनजान डर का माहौल बना रहा। सूटकेस को 'क्लीन' डिक्लेयर करने के बाद उसे स्पेशल बॉक्स में रखकर जीआरपी ने अपनी कस्टडी में ले लिया।

संदिग्ध सूटकेस की जानकारी मिलते ही हमने क्विक रिस्पांस दिखाते हुए आरपीएफ व सिविल पुलिस को इंफॉर्म किया और प्लेटफॉर्म की घेराबंदी की। सूटकेस में बम होने का डर अफवाह साबित हुई। फिलहाल सूटकेस को कस्टडी में लिया गया है। जिसका सूटकेस होगा उसके क्लेम करने पर वापस किया जाएगा।

- आईबी तिवारी, इंस्पेक्टर जीआरपी