- पहले भी शराब पीकर हंगामा करने की वजह से हॉस्टल से निष्कासित किया जा चुका था

- संडे बीती रात काफी शराब पीने की वजह से बिगड़ी तबीयत

<- पहले भी शराब पीकर हंगामा करने की वजह से हॉस्टल से निष्कासित किया जा चुका था

- संडे बीती रात काफी शराब पीने की वजह से बिगड़ी तबीयत

BAREILLY:

BAREILLY: शराब पीकर हुड़दंग करने पर निष्कासित हो चुका छात्र संडे रात फिर शराब पीकर आरयू के हॉस्टल में घुस आया। ज्यादा शराब पीने से देर रात उसकी तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में उसे डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। तबीयत बिगड़ने से हॉस्टल में सनसनी फैल गई। आरयू प्रशासन के भी हाथ-पांव फूल गए। मंडे सुबह तबीयत में सुधार होने के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। हालांकि हॉस्पिटल की रिपोर्ट के मुताबिक उसे सस्पेक्टेड प्वाइजन का शिकार बताया जा रहा है। उधर, आरयू प्रशासन ने छात्र पर हॉस्टल में एंट्री करने पर पूर्ण रूप से बैन लगा दिया है।

बीटेक फ‌र्स्ट ईयर का है छात्रा

मामला आरयू के न्यू ब्वॉयज हॉस्टल का है। एक महीने पहले शराब पीकर हॉस्टल में हंगामा व तोड़फोड़ करने वाले बीटेक फ‌र्स्ट ईयर के छात्र सौरभ पटेल को हॉस्टल से निष्कासित कर दिया गया था। लेकिन उसके माफीनामे के बाद आरयू प्रशासन ने सिर्फ हॉस्टल में खाना खाने की परमीशन दे दी थी। संडे को सौरभ ने हॉस्टल में दोस्तों के संग इंडिया पाकिस्तान का क्रिकेट मैच देखा। रात में हॉस्टल में खाना खाने के बाद वह रूम नम्बर ब्म् में सो गया। आधी रात के बाद करीब एक बजे उसके पेट में जोर से दर्द उठा, जिसके बाद वह चिल्लाने लगा। उसकी तबीयत बिगड़ने के बाद हॉस्टल में मौजूद सभी स्टूडेंट्स के बीच खलबली मच गई।

ज्यादा शराब पी ली थी

गार्ड ने इसकी सूचना हॉस्टल वॉर्डन डॉ। विजय बहादुर यादव को दी। गार्ड ने ही क्08 नम्बर पर फोन कर एंबुलेंस मंगवा कर उसे डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल भेजवाया। गार्ड के अनुसार सौरभ ने काफी शराब पी रखी थी। ज्यादा शराब पीने की वजह से उसकी तबीयत काफी बिगड़ गई थी। डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद सुबह डिस्चार्ज कर दिया। उसकी रिपोर्ट में सस्पेक्टेड प्वाइजनिंग का अंदेशा जताया गया है।

पूर्ण रूप से लगा बैन

हॉस्टल के वॉर्डन डॉ। विजय बहादुर यादव ने मंडे को हॉस्टल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि सौरभ नशे में था। सौरभ पर अब पूर्ण रूप से हॉस्टल में एंट्री करने पर पाबंदी लगा दी गई है। वेडनसडे को चीफ प्रॉक्टर, डीन आईटी समेत आरयू के अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को वे अपनी रिपोर्ट सौंप देंगे।