स्वाइन फ्लू के मिले थे लक्षण, जांच के लिए भेजा था पैथोलॉजी
एडमिट होने की सलाह पर भागी महिला, सस्पेक्टेड केसेज की तादाद बढ़ी
<स्वाइन फ्लू के मिले थे लक्षण, जांच के लिए भेजा था पैथोलॉजी
एडमिट होने की सलाह पर भागी महिला, सस्पेक्टेड केसेज की तादाद बढ़ी
BAREILLY:
BAREILLY:
एक ओर स्वाइन फ्लू की बीमारी से खौफजदा लोग जहां निजी और सरकारी हॉस्पिटल की ओर जान बचाने की दौड़ लगा रहे, वहीं मंडे को बरेली में एक महिला इस बीमारी की चपेट में आने की चेतावनी सुनने भर से हॉस्पिटल से भाग खड़ी हुई। मामला बरेली डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल का है। हॉस्पिटल की ओपीडी में इलाज कराने आई एक महिला की जांच के दौरान उसमें स्वाइन फ्लू के सस्पेक्टेड लक्षण मिले। इस पर डॉक्टर ने महिला को जरूरी जांच के लिए हॉस्पिटल की पैथोलॉजी जाने के लिए कहा। साथ ही हॉस्पिटल में एडमिट होने की सलाह दी। लेकिन स्वाइन फ्लू से खौफजदा महिला जांच व इलाज लेने के बजाए हॉस्पिटल से ही भाग खड़ी हुई।
मुरादाबाद से आई थी महिला
जानकारी के मुताबिक महिला मंडे को ओपीडी में चेस्ट स्पेशलिस्ट डॉ। वीके धस्माना के पास पहुंची थी। महिला ने बताया था कि वह मुरादाबाद की रहने वाली है और बरेली अपने एक रिश्तेदार के यहां आई हुई है। कुछ दिनों से वायरल व फ्लू के चलते वह मंडे को ओपीडी में इलाज के लिए आई थी। महिला ने यह भी बताया था कि वह कुछ दिनों पहले दिल्ली भी गई थी। जिसके बाद बरेली आने पर उसकी तबीयत खराब रहने लगी।
निमोनिया भी था महिला को
डॉ। धस्माना ने महिला की जांच के दौरान पाया कि उसे निमोनिया भी था। जांच के दौरान महिला में स्वाइन फ्लू बीमारी से मिलते जुलते लक्षण मिलने पर ही उसे तुरंत जांच के लिए पैथोलॉजिस्ट डॉ। यूबी सिंह के पास भेजा गया था। महिला के भाग खड़े होने से डॉक्टर्स भी हैरत में आ गए। वहीं पिछले एक हफ्ते में दिल्ली से लेकर लखनऊ तक में खौफनाक रूप ले चुकी इस बीमारी की दहशत बरेली में भी बढ़ गई। जिसके चलते डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में सस्पेक्टेड मरीजों की तादाद फ्0 फीसदी तक बढ़ गई।