- फतेहगंज पश्चिमी में आठ फरवरी को शंका पुल के नीचे से चोरी किए थे 125 गाटर, कबाड़ी भी गिरफ्तार
बरेली। फतेहगंज पश्चिमी में शंका पुल के नीचे रखे लोहे के गाटर चोरी हो गए थे। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी। पुलिस अधिकारियों के आदेश पर क्राइम ब्रांच व सर्विलांस टीम भी थाना पुलिस के साथ छानबीन में जुटी। पुलिस ने अब संडे देर रात गाटर बेचने जा रहे पांच चोरों को दबोच लिया। उनकी निशानदेही पर एक टैंकर और गाटर बरामद किए। साथ ही उन्हें खरीदने वाले कबाड़ी को भी पुलिस ने दबोच लिया। कार्रवाई के बाद सभी को जेल भेजा गया।
रेकी के बाद चुराए थे गाटर
पुलिस की पूछताछ में उत्तराखंड में ऊधम सिंह नगर के पुलभट्टा में सिरोली कलां के चार बिघा के रहने वाले आसिफ अली ने बताया कि शंका पुल के नीचे रखे 125 लोहे के गाटरों पर नजर पड़ने के बाद इलाके की रेकी की गई थी। जिसके बाद उनसे साथी जोगीनवादा के अजीम अली, पीरबहोड़ा के जफर अली व सलीम अली और हाफिजगंज के इब्ने अली के साथ मिलकर गाटर चुराए और अपने ही टैंकर में रखकर ले गए। तीन हफ्ते इंतजार करने के बाद अब वह गाटरों को बेचने किच्छा में रजानगर के रहने वाले मोहम्मद शाकिर के पास जा रहे थे। पुलिस ने बदमाशों के पास से चोरी के गाटरों के साथ ही तमंचा भी बरामद किया।