बना रहे दूसरी ID
बरेली के साइबर कैफे में पूरन को वोटिंग करने वालों की धूम मची है। पूरन कहते हैं कि वह वोटिंग के लिए स्टूडेंट्स के बीच जाकर कैंपेनिंग करेंगे। हालांकि, स्टूडेंट्स उन्हें बार-बार लाइक कर रहे हैं। पूरन को वोट करने वाले अभिषेक कहते हैं कि उन्होंने इकतारा के सभी कंटेस्टेंटस को सुना है। पूरन इज रियली ए गुड सिंगर। कहते हैं कि वोट करने के बाद उन्होंने अपने फ्रेंड्स को भी पूरन को सुनने और उसे वोट करने की अपील की है। मनीष ने बताया कि पूरन को वोट करने के बाद उन्होंने अपने पेरेंट्स के नाम से फेसबुक आईडी क्रिएट की है और उससे भी पूरन को वोट किया है। इसके अलावा बरेलियंस एसएमएस के जरिए भी वोट कर रहे हैं।
ऐसे करें वोट
पूरन सिंह दानू को वोट करने के लिए आप अपने मोबाइल फोन के राइट मैसेज में जाकर icontest