बरेली(ब्यूरो)। आग उगलते सूरज की तपिश से शनिवार को राहत मिलने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जताया था, लेकिन दिन भर धूप खिली रही। इससे पारा 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। दोपहर में आग उगलते सूरज की वजह से सडक़ों पर सन्नाटा पसरा रहा। लोग बेहद जरूरत पर ही घरों से निकले। लेकिन रात में मौसम ने करवट बदली। तेज हवा के साथ बूंदाबांदी हुई। इससे गर्मी में लोगों को कुछ राहत जरूर मिली।
पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डा। आरके ङ्क्षसह ने पूर्वानुमान जताया था कि पुरवा हवा की नमी और शुष्क पछुआ हवा चलने की वजह से बारिश की यह स्थिति बनी है। इस वजह से 21 मई को बादल छाने के साथ करीब चार मिलीमीटर बारिश होने का पूर्वानुमान भी जताया था। लेकिन दिन में तेज धूप खिलने की वजह से सूरज की तपिश जारी रही। मौसम विभाग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को अधिकतम तापमान बढक़र 42 डिग्री सेल्सियस से घटकर 40.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। वहीं, न्यूनतम तापमान में 0.6 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई। अब न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है, जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस ज्यादा है।