- संडे को दिन भर शीतलहर ठिठुरते रहे शहरवासी

-ठंड से बचने के लिए घर से पैक होकर निकले

>BAREILLY:

सर्द हवा ने संडे भी लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया। दिन भर शीतलहर के चलते लोग कांपते रहे। घरों में लोगों ने रूम हीटर का तो चौराहों पर अलावा के सहारे ठंड से बचते नजर आए। जो भी घरों से निकला पूरी तरह से पैक होकर निकला।

अभी ठंड सितम रहेगी जारी

वेदर एक्सपर्ट के मुताबिक शहर में कड़ाके की ठंड अभी लोगों को और सताएगी। पर्वतीय क्षेत्रों में हुई बर्फबारी की वजह से शहर में दिन भर लोग पर्वत की हवा से ठिठुरते रहे। संडे को भी धूप की आस लगाए लोगों से भगवान भाष्कर रूठे रहे। दिन भर लोग जरूरी काम पड़ने पर ही घरों से बाहर निकले। वेदर एक्सपर्ट डॉ। एचएस कुशवाहा के अनुसार शहर में कुछ दिनों बाद बारिश होने की संभावना है। आसमान में बादलों का जमघट लग रहा है, लेकिन ऊंचाई पर होने की वजह से बादल नजर नहीं आ रहे हैं। संडे मैक्सिमम और मिनिमम टेंप्रेचर में भी गिरावट दर्ज की गई। वहीं, चल रही तेज हवा में मौजूद सौ परसेंट की ह्यूमिडिटी ने लोगों को गलन का अहसास कराया। मैक्सिमम टेंप्रेचर ---डिग्री और मिनिमम टेंप्रेचर --- डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।