बंद घर को चोरों ने खंगाला, पीडि़त ने दी तहरीर

-पुलिस बनी हुई तमाशबीन, चोर कर रहे अपना काम

नवाबगंज : क्षेत्र में लूट और चोरियां बंद होने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन चोरी हो रही है। एक सप्ताह से चोर खुलेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। वहीं तमाशबीन बनी हुई है। बेखौफ बदमाशों ने संडे रात चीनी मिल कर्मी के बंद मकान को निशाना बनाया। घर में घुसे बदमाश सवा लाख रुपये की कीमत के सोने चांदी की ज्वैलरी और नकदी समेट ले गए। सुबह चोरी की जानकारी होने पर पीडि़त ने पुलिस को तहरीर दी।

घर में कोई नहीं था

ग्राम डंडिया सफदर अली के आनंद प्रकाश बरखेड़ा स्थित बजाज चीनी मिल में नौकरी करते हैं। वह पत्‍‌नी गायत्री देवी के साथ नगर के मोहल्ला गुलशन नगर में रहते हैं। संडे रात वह ड्यूटी करने के लिए चीनी मिल गए हुए थे। जबकि उनकी पत्‍‌नी बेटी सिमरन, बेटा अपूर्व को अपने साथ लेकर गांव चली गई थीं। रात में चोर उनके मकान में घुस गए। कमरे और अलमारी का ताला तोड़कर 32 हजार रुपये, सोने के कुंडल, टप्स, तीन करधनी, खड़ुआ तीन जोड़ी झुमका, चेन, बर्तन समेत डेढ़ लाख रुपये का सामान पर हाथ फेर दिया। सुबह पड़ोसियों ने घर का ताला टूटे होने की

सूचना दी।

चोरी की नहीं थम रही वारदातें

-11 सितंबर को चोर बिजौरिया रोड पर महेन्द्र पाल की मोबाइल शॉप का ताला तोड़ लैपटॉप, कैमरा, मोबाइल व 11 हजार रुपये चुराकर ले गए।

-27 सितंबर को शातिर रामबहादुर बिजौरिया चौराहे पर सर्राफा की दुकान से 20 हजार रुपये, पांच 5 किलो चांदी व 15 ग्राम सोना पार कर दिया।

-8 अक्टूबर को चोर कस्बे के मोहम्मद आसिफ पुत्र सलीमुल्ला की मुख्य मार्ग स्थित दुकान से 6 इंवर्टर,12 किलो कापर तार, 3 स्टेबलाइजर, मोटर, तीन जनरेटर की फील्ड चुराकर ले गए।

-16 नवंबर को नई बस्ती पश्चिमी निवासी सुरेश चंद्र गुप्ता के घर से ताला तोड़कर हजारों रुपये ले गए। इसी रात चोरों ने पड़ोसी अशरफ अली के मकान के ताले तोड़कर बारह हजार रुपये चुरा लिए।

-18 नवंबर को कस्बे के मोहल्ला चाणक्यपुरी निवासी शिव शंकर पुत्र सीताराम के मकान का ताला तोड़कर शातिर सोने चांदी के गहने उड़ा ले गए।

-28 नवंबर को चोर ने ग्राम फरीदापुर नवादा निवासी छेदीलाल के घर सोने चांदी की ज्वैलरी समेट ले गए।

-16 दिसंबर को कस्बे में टेलीफोन एक्सचेंज के पास हाजी मोहम्मद शाकिर मलिक के घर दो लाख की चोरी हुई।

17 दिसंबर को चोरों ने मेडिकल स्वामी अब्दुल बहीद कादरी के बंद मकान से हजारों की चोरी की।

27 दिसंबर को कस्बे में सिंचाई कर्मी के घर डेढ़ लाख की चोरी हुई।

28 दिसंबर को कस्बे में रेडीमेड व्यापारी की दुकान में चोर घुस गए। दुकानदार के उठने पर चोर भाग निकला।

नवाबगंज में नींद टूटते ही भागे चोर

चोर संडे रात मोहल्ला बेलदारान निवासी मोहम्मद शरीफ अहमद के घर घुस गए। घर वालों की आंख खुली तो चोर भाग निकले। वहीं नई बस्ती नाले पार के रहने वाले यूसुफ के बंद मकान का ताला तोड़ते समय पड़ोसियों के शोर मचाने पर चोर भागे।