- वेदर एक्सपर्ट के मुताबिक बादलों की वापसी से बढ़ सकती है ठंड
BAREILLY:
पिछले करीब चार दिनों से सर्द कोहरे और शीतलहर से ठिठुर रहे शहरवासियों को हल्की राहत नसीब हुई। दोपहर करीब फ् बजे खिली धूप से लोगों को ठंड से राहत मिली। गौरतलब है कि पिछले चार दिनों से शहर दिन भर कोहरे और शीतलहर की चपेट में था। वेदर एक्सपर्ट के मुताबिक शहर में उत्तर-पश्चिम हवा का कहर थम गया है। जिसकी वजह से शहर पर छा रहे बादल भी दूर हो गए। इससे एक ओर जहां लोगों को धूप खिलने से राहत मिली तो दूसरी ओर उन्हें आने वाले दिनों में बारिश का भी सामना करना पड़ेगा। ट्यूजडे को शहर का मैक्सिमम टेंप्रेचर ---- डिग्री सेल्सियस और मिनिमम टेप्रेचर ----डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड ि1कया गया।
फिलहाल मौजूद रहेगी ठंड
वेदर एक्सपर्ट पड़ रही कड़ाके की ठंड का मेन रीजन बारिश का लेट होना मान रहे हैं। इसमें हवा की बदली दिशा से बादलों का जमावड़ा भी लगभग खत्म हो गया। जिससे बारिश की संभावना फिलहाल एक बार फिर टल गई है। लेकिन बादलों के हटने से एक्सपर्ट ठंड के आगे बढ़ने की संभावनाओं पर मुहर लगा रहे हैं। क्योंकि बारिश होने से एकबारगी तो ठंड बढ़ती लेकिन फिर सामान्य स्थित बन जाती। जिसमें गुनगुनी धूप का लुत्फ मिलता। लेकिन मंडे को देर रात हवा की बदली दिशा से बादल शहर से दूर हो गए हैं। जो कि कुछ दिनों बाद फिर से वापस आएंगे और झमाझम बारिश करेंगे। बारिश में देरी से सर्दी के मौसम में भी ठहराव बने रहने की भी संभावना है।