'कंप्लीट रैपर' बनने के क्रेज को एकेडमीज कर रही हैं कैश
जूडो-कराटे सीखने वालों में लड़कियों की संख्या ज्यादा
BAREILLY:
इस समर वेकेशन में बड़ों से लेकर बच्चों पर हनी सिंह का जादू सिर चढ़कर बोलेगा। हनी सिंह के अनूठे अंदाज ने टीनएजर्स को कंप्लीट रैपर बनने की ख्वाहिश पैदा कर दी है। टीनएजर्स के मूड को भांपते हुए शहर की टैलेंट एकेडमीज ने भी समर प्लॉन लेकर मैदान में उतर चुकी है। समर वेकेशन की शुरुआत होते ही टीनएजर्स ने एकेडमीज में रजिस्ट्रेशन कराना भी शुरू कर दिया।
कंप्लीट रैंपर बनने की ख्वाहिश
यूथ को रैप सिगिंग और रैप डांसिंग में माहिर बनाने के लिए डांस एकेडमीज ने समर बैच शुरू किया है। कई एकेडमीज में करीब फ्0 फीसदी बच्चे एडवांस रजिस्ट्रेशन भी करा चुके हैं। रजिस्ट्रेशन कराने वालों में से एवरेज ऐज 8 से क्म् साल है। इसके अलावा सिगिंग एकेडमीज मानती है कि दो साल पहले आयी मूवी आशिकी-ख् के गानों ने युवाओं में सेमी क्लासिकल मूड को दोबारा जिंदा कर दिया है। दूसरे नंबर पर सेमी क्लासिकल बॉलीवुड सिगिंग सीखने के लिए युवा एकेडमीज में क्वैरी कर रहे हैं।
गिटार, की-बोर्ड का क्रेज
म्यूजिकल इंस्ट्रमेंट सीखने का क्रेज टीनएजर्स पर कायम है। उसमें गिटार और की-बोर्ड प्लेइंग सीखने वालों की संख्या सबसे ज्यादा है। कई एकेडमी में क्लासेज शुरू हो चुकी हैं। बच्चे क्लासिकल सिगिंग और हारमोनियम सीख रहे हैं। रामपुर गार्डन और किला स्थित क्लासिकल सिगिंग एकेडमी में ऐसे बच्चों की तादाद बढ़ी है।
किड्स का स्पेश्ाल वैकेशन
पांच साल या फिर उससे कम उम्र के बच्चों के लिए टैलेंट एकेडमीज ने खास समर वेकेशन प्लान तैयार किया है। इसमें डांसिंग के जरिए किड्स को एजुकेट किया जा रहा है। इंग्लिश एल्फाबेट्स, नंबर्स व दूसरी खास बातों को राइमिंग वर्ड्स, म्यूजिक और डांस के साथ सिखाया जा रहा है।
जूडो-कराटे सीखने में गर्ल्स आगे
एक्स्ट्रा एक्टिविटीज के अलावा टीनएजर्स में स्पोर्ट्स सीखने का क्रेज है। बच्चों की पहली पंसद स्वीमिंग है। इसके अलावा क्रिकेट, वॉलीबाल, ताइक्वांडो सीखने के लिए भी टीनएजर्स ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं। गर्ल्स की बात करें तो जूडो-कराटे क्लासेज में रजिस्ट्रेशन कराने वाले कैंडिडेट्स में गर्ल्स की संख्या ज्यादा है। दूसरी एक्टिविटीज में स्वीमिंग, स्केटिंग, जूडो-कराटे, डांसिंग को लेकर स्टूडेंट्स में स्टूडेंट की रुचि है।
स्पोर्ट्स स्टेडियम में रजिस्ट्रेशन शुरू
स्पोर्ट्स स्टेडियम में समर वेकेशन में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। यहां क्ख् खेलों की प्रैक्टि्स करायी जाती है। इसमें किक्रेट, हैंडबॉल, बॉलीबाल, एथेलेटिक्स, जिम्नाटिक्स आदि प्रमुख हैं। जबकि स्पेशल स्वीमिंग और बैडमिंटन कैंप चल रहा है। आरएसओ एके पांडे के मुताबिक इन कैंप में पार्टिसिपेट करने के लिए रजिस्ट्रेशन ओपेन हैं। सालभर की रजिस्ट्रेशन फीस क्क्0 रुपए रखी गई है।
हम इस वेकेशन किड्स के लिए स्पेशल राइमिंग डांस क्लासेस शुरू कर रहे हैं, इसके अलावा फैमिली रैप सिगिंग सीखने में युवाओं को खासा क्रेज है। इनके लिए हमने कुछ स्पेशल समर वेकेशन बैच शुरू किए हैं।
- अदिति अग्रवाल, टैलेंट एकेडमी ओनर