गर्मियां शुरू होते ही एक दर्जन समर ट्रेनों का संचालन शुरू, पर राहत नहीं
रेलवे इंक्वायरी नहीं चस्पा कर सका सूची, समर ट्रेनों से अंजान हैं मुसाफिर
<गर्मियां शुरू होते ही एक दर्जन समर ट्रेनों का संचालन शुरू, पर राहत नहीं
रेलवे इंक्वायरी नहीं चस्पा कर सका सूची, समर ट्रेनों से अंजान हैं मुसाफिर
BAREILLY:
BAREILLY:
गर्मियां शुरू होते ही ट्रेनों में मुसाफिरों के लिए जगह भी तंग होने लगी है। गोरखपुर-लखनऊ से दिल्ली-पंजाब रूट के बीच मुसाफिरों की तादाद बढ़ने से ट्रेनों में सीटों की मारामारी मची है। मुसाफिरों को राहत देने के लिए रेलवे की तरफ से हर साल की तरह इस बार भी दर्जन भर समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया, लेकिन ये सुविधा भी मुसाफिरों को राहत देने में पूरी तरह नाकाम रही। कहीं न कहीं इसकी वजह मुसाफिरों तक इसकी जानकारी न होना भी है। ऐसे में एक ओर समर स्पेशल ट्रेने बिना फुल हुए रवाना की जा रही हैं, वहीं दूसरी ओर हजारों मुसाफिर रोज ठसाठस भरी ट्रेनों में ही 'सफर' करने को मजबूर हैं।
इंक्वायरी में नहीं लगी लिस्ट
ख्0 अप्रैल को नॉर्दर्न रेलवे की ओर से दर्जन भर समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन होने के निर्देश बरेली जंक्शन को भी दिए गए। जंक्शन से होकर गुजरने वाली इन समर स्पेशल ट्रेनों में ज्यादातर दिल्ली-लखनऊ के बीच की हैं, लेकिन जंक्शन की इंक्वायरी में जिम्मेदारों को भी इन समर स्पेशल ट्रेनों की शेड्यूलिंग की पूरी जानकारी नहीं है। जिम्मेदार इंक्वायरी पर समर स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट चस्पा नहीं कर सके हैं। इससे मुसाफिरों को अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए नई स्पेशल ट्रेनों की जानकारी ही नहीं मिल पाई है।
लेटलतीफी के चलते बनाई दूरी
रेलवे की ओर से शुरू की गई समर स्पेशल ट्रेने यूं तो मुसाफिरों की राहत के लिए ही हैं, लेकिन ज्यादातर मुसाफिरों के लिए यह राहत से ज्यादा आफत ही साबित होती है। वजह समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन वीकली या हफ्ते में दो बार ही है। वहीं रेलवे की डेली चलने वाली ट्रेनों के मुकाबले इन समर ट्रेनों को कम प्रियॉरिटी दिए जाने के चलते यह कई घंटे लेट रहती हैं। संडे को 0ब्ब्0फ् लखनऊ-आनंद विहार समर स्पेशल म्.ख्0 घंटे और 0ब्ब्07 दरभंगा-दिल्ली समर स्पेशल 7 घंटे से ज्यादा लेट रही। ऐसे में ऑनलाइन रिजर्वेशन कराने वाले ज्यादातर मुसाफिर रेलवे वेबसाइट पर समर स्पेशल की जानकारी के बावजूद इनमें बुकिंग कराने से बचते हैं।
----------------------------------
समर स्पेशल शेड्यूल
अप लाइन समर स्पेशल ट्रेनें
ट्रेन नं। ट्रेन समय दिन
0ब्ब्07 दरभंगा-दिल्ली सुबह 07.0ख् बजे थर्सडे व संडे
0भ्भ्ख्9 सहरसा-फिरोजपुर सुबह 07.0ब् बजे वेडनसडे व संडे
0ब्ब्0फ् लखनऊ-आनंद विहार सुबह क्0.ब्0 बजे संडे
0ब्ब्0भ् लखनऊ-नई दिल्ली सुबह क्0.ब्ख् बजे सैटरडे
0ब्ब्09 बरौनी-नई दिल्ली शाम 0ब्.क्0 बजे मंडे व फ्राइडे
0ब्9ख्फ् लखनऊ-नंगल डैम रात क्0.ख्0 बजे ट्यूजडे
0भ्क्क्भ् छपरा जंक्शन-कटरा रात क्क्.क्0 बजे ट्यूजडे
0ब्9ख्7 वाराणसी-चंडीगढ़ सुबह 7.क्भ् बजे सैटरडे
डाउन लाइन समर स्पेशल ट्रेनें
ट्रेन नं। ट्रेन समय दिन
0ब्9ख्8 चंडीगढ़-वाराणसी सुबह 07.क्0 बजे फ्राइडे
0ब्9ख्ब् नंगल डैम-लखनऊ सुबह 09.भ्0 बजे ट्यूजडे
0भ्भ्फ्0 फिरोजपुर-सहरसा दोपहर 0क्.फ्0 बजे मंडे व फ्राइडे
0ब्ब्08 दिल्ली-दरभंगा दोपहर 0फ्.ख्भ् बजे ट्यूजडे व फ्राइडे
0भ्0ख्8 आनंद विहार-गोरखपुर शाम 0म्.ब्फ् बजे ट्यूजडे व थर्सडे
0ब्ब्0ब् आनंद विहार-लखनऊ रात क्ख्.07 बजे सैटरडे
0ब्ब्0म् नई दिल्ली-लखनऊ रात क्ख्.07 बजे संडे
0ब्ब्क्0 नई दिल्ली-बरौनी रात क्ख्.क्7 बजे सैटरडे व थर्सडे
0भ्भ्क्म् कटरा-छपरा रात 07.ब्0 बजे फ्राइडे