- योगा के साथ गेम्स और क्लासिकल म्यूजिक भी सीख रहे
BAREILLY: साल भर की पढ़ाई के बाद समर वेकेशन में स्टूडेंट्स अपनी हॉबी को एंज्वॉय करना चाहते हैं। स्टूडेंट्स की इसी ख्वाहिशों और टैलेंट को निखारने के लिए सेक्रेड हार्ट्स सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में क्भ् से ख्ब् मई तक समर कैंप ऑर्गनाइज किया गया है.डायरेक्टर राधा सिंह ने कहा कि समर कैंप बच्चों की इंट्रेस्ट और उनके टैलेंट को निखारने के लिए भी जरूरी है। समर कैंप में ट्रेंड टीचर्स डिफरेंट एक्टिविटीज करा रहे हैं।
समर कैंप के मेन अट्रैक्शन
कैंप की शुरुआत योगा क्लासेज के साथ की गई। इसके अलावा स्टूडेंट्स इंट्रेस्ट के अनुसार क्रिकेट, वालीबॉल, फुटबाल, ताईक्वांडो, जिमनास्टिक, स्केटिंग, स्वीमिंग, टेबल टेनिस, क्लासिकल सिंगिंग, डांस, इंटरनेट सर्फिंग, फोटोग्राफी, निशानेबाजी, क्लेमॉडलिंग, कुकरी क्लासेस सहित अन्य एक्टिविटीज में हाथ आजमा रहे हैं।