राजेंद्र नगर में टीचर के घर में नौकरानी पंखे से लटकी मिली
परिवार के लोग गए थे बाहर, घर में थी सिर्फ खाना बनाने वाली
चचेरी बहन की शादी में जाना चाहती थी घर
BAREILLY: राजेंद्र नगर में केडीएम इंटर कॉलेज की टीचर के घर में नौकरानी पंखे से लटकी हुई मिली। अपनी चचेरी बहन की शादी में घर ना जा पाना उसके सुसाइड की वजह बताया जा रहा है। घटना के वक्त सभी परिवार वाले बाहर थे और सिर्फ खाना बनाने वाली ही मौजूद थी। पुलिस को प्राइमाफेसी मामला सुसाइड का ही लग रहा है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है कि नौकरानी ने सुसाइड क्यों किया और कपड़े पैक करने के बाद सुसाइड करने की क्या वजह है। वहीं इस मामले में सूचना के बावजूद पुलिस करीब एक घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची।
दो साल से करती थी काम
क्7 वर्षीय विनीता सिंह, रहमानपुर बिशारतगंज की रहने वाली थी। वह करीब दो साल से केडीएम इंटर कॉलेज में टीचर चित्रा जौहरी के घर 'ए-ख्78-क् श्री राघव निवास' में काम करती थी। वह यहीं रहती भी थी। चित्रा जौहरी के परिवार में बेटा प्रसून जौहरी, बहू निशी जौहरी और उनके दो छोटे बच्चे रहते हैं। प्रसून जौहरी और निशी जौहरी डॉक्टर हैं। प्रसून का गुलाब राय इंटर कॉलेज के पास निदान डाइगनोस्टिक सेंटर है।
पॉलीथीन में कपड़े थे पैक
सूचना मिलने के एक घंटे बाद दोपहर करीब ख् बजे प्रेमनगर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पाया कि घर का दरवाजा बाहर से लॉक है। एसएचओ अशोक कुमार गेट खुलवाकर अंदर पहुंचे और देखा कि फर्स्ट फ्लोर पर लगे पंखे में विनीता की डेडबॉडी लटकी हुई है। उसके गले में दुपट्टे का फंदा लगा है। उसकी बॉडी के पास में ही संदली मिली है, जिससे लगता है कि उसने संदली से चढ़कर पर पंखे में दुपट्टा फंसाया होगा। पुलिस को ऊपरी मंजिल की कुछ सेफ भी ओपन मिलीं। इसके अलावा दो पॉलीथीन में उसके कपड़े भी पैक मिले। मौके पर फील्ड यूनिट ने भी जांच की।
कुक ने देखा सबसे पहले
पुलिस को प्रसून जौहरी ने बताया कि वह क्क् बजे अपने सेंटर पर चले गए थे। चित्रा जौहरी ने भी क्क् बजे ही स्कूल जाने की बात कही। वहीं निशी जौहरी ने साढ़े ग्यारह बजे घर से बाहर जाने के बारे में बताया। घर में सिर्फ विनीता और कुक सुशीला मौजूद थी। प्रसून जौहरी के अनुसार सुनीता ने ही सबसे पहले विनीता को पंखे पर लटके हुए देखा और पड़ोस में इसकी सूचना दी।
मां-भाई ने किया मना
प्रसून जौहरी ने बताया कि विनीता के घर में सैटरडे को चचेरी बहन की शादी है। वह शादी में जाना चाहती थी, लेकिन उसके भाई और मां ने उसे ले जाने से मना कर दिया। उनका कहना है कि इससे परेशान होकर ही विनीता ने सुसाइड किया है। वहीं निशी जौहरी का कहना है कि विनीता सुबह अकेले ही घर जाना चाह रही थी, जिस पर उन्होंने अपने वापस आने के बाद जाने के लिए कहा था। विनीता के घरवालों ने भी सुसाइड का कारण पता होने से इंकार किया। इस मामले में इंस्पेक्टर प्रेमनगर अशोक कुमार का कहना है कि पहली नजर में मामला सुसाइड का लग रहा है, लेकिन सुसाइड करने की वजह साफ नहीं हो सकी है।