BAREILLY: सुधा मर्डर केस के संदिग्ध हत्यारोपी सगे भाई सुनील व लाला सैटरडे गिरफ्तार हो सकते हैं। थर्सडे को दोनों को पुलिस नोएडा में वासु के सामने पेश कराने ले गई थी। फ्राइडे सुबह डॉक्टर ने दोनों का वासु से सामना कराने से इंकार कर दिया। डॉक्टर ने बताया कि वासु की मेंटल कंडीशन ठीक है। उसने फोटो से जिन आरोपियों की पहचान की वह सही है। आरोपियों को इसलिए सामने नहीं पेश कर सकते हैं, उसकी दोबारा हालत खराब ना हो जाए। शाम को दोनों को वापस बरेली लाया गया। एसपी सिटी ने दोनों से लंबी पूछताछ की। खबर लिखे जाने तक एसएसपी व एसपी रात में डिसीजन लेकर आगे की कार्रवाई की बात कह रहे थे। सुधा मर्डर केस को ढाई महीने हो गया है। बता दें कि सुधा की घर में घुसकर भारी वस्तु से हमला कर हत्या कर दी गई थी। बदमाशों ने सुधा के बेटे वासु पर भी जानलेवा हमला किया था। तभी से वासु जिंदगी व मौत के बीच हॉस्पिटल में झूल रहा है। मामले की जांच क्राइम ब्रांच कर रही थी। क्राइम ब्रांच ने सुधा के घर के पास रहने वाले तमाम लोगों की एलबम तैयार की थी। करीब एक माह पहले दोनों की फोटो वासु को दिखायी गई थी जिसमें वासु ने उन्हें पहचान लिया था। कुछ दिन पहले केस फिर से थाना पुलिस के पास आ गया था। पुलिस ने इस मामले में संदिग्ध दोनों भाईयों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया था। फिलहाल पुलिस अभी लूट के लिए हत्या पर ही जोर दे रही है। आगे की जांच वासु की हालत में पूरी तरह से सुधार आने और उसके बयान के आधार पर ही हो सकेगी।