-पहले जैसे ही लिए जाएंगे बीकॉम मेंएडमिशन
-साइंस के दोनों ग्रुप में मिलिट्री साइंस इंक्लूड किया गया है
BAREILLY: यूनिवर्सिटी ने नए सेशन से शुरू होने वाले यूजी के फर्स्ट ईयर के लिए सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन लागू कर दिया है। साथ ही इसका नोटिफिकेशन जारी करते हुए एडमिशन रूल में भी शामिल कर दिया गया है। इसमें साइंस और बीए के सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन दिए गए हैं, जबकि बीकॉम में भी लागू करने की बात आ रही थी, लेकिन एडमिशन रूल्स में बीकॉम के सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन को लेकर कोई जिक्र नहीं है। इससे कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन यही मान कर चल रहा हैं कि बीए और बीएससी में नए कॉम्बिनेशन के हिसाब से एडमिशन किया जाएगा, जबकि बीकॉम मेंएडमिशन पहले जैसे ही लिए जाएंगे।
मिलिट्री साइंस दोनाें ग्रुप में
जब कॉम्बिनेशन अप्रूव किया जा रहा था तब मिलिट्री साइंस को हटाने को लेकर काफी हंगामा हुआ, लेकिन यूनिवर्सिटी ने जो कॉम्बिनेशन जारी किया है उसमें साइंस के दोनों ग्रुप में मिलिट्री साइंस इंक्लूड किया गया है। बायो ग्रुप के सी में और मैथ्स के बी में मिलिट्री साइंस इंक्लूड किया गया है।
ये है सांइस का सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन
बायो ग्रुप
ए : जूलॉजी या इंडस्ट्रीयल माइक्रोबायोलॉजी या बायोटेक्नोलॉजी
बी : बॉटनी या एनवायरमेंटल साइंस या
सी: केमेस्ट्री या इंडस्ट्रीयल केमेस्ट्री या मिलिट्री साइंस
मैथ्स ग्रुप
ए: फिजिक्स
बी: केमेस्ट्री या स्टैटीस्टिक्स, इंडस्ट्रीयल केमेस्ट्री या मिलिट्री साइंस
सी: मैथ्स
-------------------------------
ये है बीए का सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन
- बीए फर्स्ट और सेकेंड ईयर में हिंदी और इंग्लिश लैंग्वेज में से कोई एक सब्जेक्ट चूज करना होगा।
- केवल दो साहित्यिक सब्जेक्ट ही सिलेक्ट कर सकता है। अरबी या फारसी में से एक। संस्कृत या उर्दू में से एक। इंग्लिश साहित्य और हिंदी साहित्य में से एक या फिर दोनों।
- प्रैक्टिकल सब्जेक्ट में से कोई एक चूज कर सकता है।
- शिक्षाशास्त्र, दर्शनशास्त्र और मनोविज्ञान में से कोई एक सब्जेक्ट।
- अर्थशास्त्र ,समाजशास्त्र, राजनीति शास्त्र और इतिहास में से मैक्सिम दो चूज कर सकता है।