एफआईआर दर्ज करने में करती है आनाकानी,

कोर्ट और पुलिस अधिकारियों के आदेश पर दर्ज होती है रिपोर्ट

>

BAREILLY: मर्ज पुराना है। बार-बार दवा देने की बात की जाती है लेकिन सुधार नहीं होता। अब देखिए, हर बार अफसर पुलिस कर्मियों को पब्लिक की शिकायत पर केस दर्ज करने की हिदायत देते हैं, लेकिन पुलिस है कि सुनती ही नहीं है। मामला मारपीट का होता तो एक बार समझ भी लें, लेकिन यहां पर तो रेप और अपहरण जैसे मामले में भी थानों में फरियाद सुनी नहीं जा रही है। थर्सडे को सुभाषनगर थाने में रेप, अपहरण व मारपीट के तीन मामले दर्ज किए गए। तीनों ही मामले में जब पीडि़त थाने पहुंचे तो थाने में कोई रिस्पांस नहीं मिला, उसके बाद एक पीडि़त कोर्ट की शरण में और दो एसएसपी के पास पहुंचे तो फिर मामला दर्ज किया गया।

पहले भी सामने आए हैं ऐसे मामले

यह तीन मामले ही नहीं, थाने की पुलिस कर्मी किस अंदाज में वर्किंग करते हैं, इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं। खासकर से सुभाषनगर इस मामले में ज्यादा ही कुख्यात माना जाता है। हाल ही में एक पुलिस ने छह साल बाद हत्या का खुलासा किया है। इस तरह के गंभीर मामले में भी पुलिस एरिया को बहाना करके परिजनों को टरकाते रहे। मामले में आईजी के आदेश पर बाद में एफआईआर दर्ज जांच शुरू हुई थी, जिसमें हत्या के मामले का खुलासा हुआ और पुलिस ने शव भी बरामद किया था।

केस क्-

लड़की के अपहरण की रिपोर्ट नहीं की दर्ज

फ् मई को सुभाषनगर करेली के रहने वाली क्भ् वर्षीय किशोरी का गांव के ही लोग शादी समारोह से बुलाकर बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गए। दो दिन तक किशोरी के परिजनों ने आरोपियों से बेटी को वापस करने के लिए कहा लेकिन कोई फायदा न हुआ। काफी तलाशने के बाद जब वह सुभाषनगर थाना गए तो उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई। जिसके बाद उन्होंने वेडनसडे को एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी के आदेश पर थर्सडे आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई।

केस ख्-

मारपीट की रिपोर्ट लिखने से किया मना

फरीदापुर ठाकुरान की रहने वाली जावित्री देवी का आरोप है कि गांव का खेमकरन शराब पीकर आए दिन हंगामा करता है। यही नहीं उसके बच्चों के साथ मारपीट करता रहता था। ख् मई को भी खेमकरन शराब पीकर आया और उसके साथ गाली-गलौच की। जब उसने विरोध किया तो मारपीट शुरु कर दी। शोर मचाने के बाद वह मौका पाकर फरार हो गया। वह जाते हुए जान से मारने की धमकी दे गया। वह थाना गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। म् मई को उसने एसएसपी से शिकायत की जिसके बाद 7 मई को पुलिस ने एनसीआर दर्ज की।

गैंगरेप का प्रयास जैसे मामले पर भी नहीं पसीजे पुलिसकर्मी

केस फ्- तिलक कालोनी निवासी महिला का आरोप है कि उसके साथ रेलवे लाइन के किनारे गैंगरेप का प्रयास किया गया। महिला के अनुसार वह भ् अप्रैल को मार्केट से घर सुभाषनगर जा रही थी। रास्ते में रेलवे लाइन के किनारे दो बाइक पर सवार रंजीत, बलविंदर व तीन अन्य युवक आए और उसका रास्ता रोक लिया। उसे खींचकर लाइन पार ले गए और उसके साथ रेप का प्रयास किया। उसके कपड़े फाड़ दिए। जब उसने शोर मचाया तो कुछ लोग आ गए लेकिन युवकों का हमला जारी रहा। इसी दौरान उसकी सहेली व ज्यादा संख्या में पब्लिक इकट्ठा हो गई तो सभी मौके से भाग गए। वह थाना में रिपोर्ट लिखाने गई लेकिन टरका दिया। जिसके बाद उसने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। थर्सडे को आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।